IPL 2021 AUCTION UPDATE: 1097 खिलाड़ियों ने किया नाम ड्राफ्ट, जानिए किस देश से कितने खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

Published - 05 Feb 2021, 12:32 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 2021 के लिए 18 फरवरी को चेन्नई में नीलामी का आयोजन होने वाला है। इससे पहले सभी फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी टीमों के रिटेन व रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर चुकी हैं। क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल के आगामी सीजन के ऑक्शन को लेकर काफी चर्चा चल रही है कि इस बीच इस बात की जानकारी सामने आई है कि ऑक्शन में कितने खिलाड़ियों ने अपना नाम ड्राफ्ट किया है।

1097 खिलाड़ियों ने ड्राफ्ट किए नाम

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। एक तरफ बीसीसीआई टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारियों में जुटी हुई है, तो दूसरी तरफ सभी फ्रेंचाइजियां अगले सीजन के लिए अपनी टीम को और मजबूत करने के लिए ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

इस बीच आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर एक ट्वीट किया गया है, जिसमें खुलासा किया है कि इस आईपीएल ऑक्शन में कितने खिलाड़ियों ने अपना नाम ड्राफ्ट किया है। ट्वीट के अनुसार, कुल 1097 प्लेयर्स ने अपना नाम ड्राफ्ट किया है, जिसमें से 814 भारतीय व 283 विदेशी खिलाड़ी हैं।

वेस्टइंडीज के सबसे अधिक विदेशी खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

आईपीएल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी के माध्यम से इस बात का खुलासा तो किया ही है कि कितने भारतीय व कितने विदेशी खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा लेंगे बल्कि साथ ही साथ ये भी बता दिया है कि किस देश के कितने खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं।

जिसमें ऑस्ट्रेलिया से 40, इंग्लैंड 21, अफगानिस्तान 30, वेस्टइंडीज 56, न्यूजीलैंड 29, साउथ अफ्रीका 38 सहित कुल 283 विदेशी खिलाड़ियों ने ऑक्शन में अपना नाम ड्राफ्ट किया है।

18 फरवरी को चेन्नई में होगी नीलामी

आईपीएल 2021

आईपीएल प्लेयर पंजीकरण 4 फरवरी को आगामी आईपीएल ऑक्शन के लिए कुल 1097 खिलाड़ियों (814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ियों) को क्लोज किया गया है। आगामी सीजन के लिए ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में किया जाएगा।

बताते चलें, भले ही इस बार मिनी ऑक्शन होने वाला है, लेकिन फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीम के बड़े-बड़े खिलाडियों को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया है। इसलिए नीलामी पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं।

Tagged:

आईपीएल 2021 वेस्टइंडीज