चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद पहली बार सामने आई जसप्रीत बुमराह की प्रतिक्रिया, कहा..

Published - 25 Sep 2019, 08:24 AM

खिलाड़ी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। असल में बुमराह के पीठ के निचले हिस्से में मामूली सा फैक्चर है इसी वजह से उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर जाना पड़ा। जब से बुमराह की इंजरी की खबर आई है भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जल्दी ठीक होने की दुंआ करते दिख रहे हैं। अब गेंदबाज ने भी जवाब दिया है।

चोट तो खेल का हिस्सा है

जसप्रीत बुमराह ने पिछले कुछ सालों में अपने खेल से सभी को अपना मुरीद बना लिया है। 25 वर्षीय गेंदबाज़ की इंजरी की खबर से सभी को झटका लगा है। हर कोई बुमराह के जल्द ठीक होने के लिए पोस्ट कर रहा है और दिल ही दिल उनके लिए दुंआ भी कर रहा है। अब इस पर गेंदबाज ने ट्वीट कर लिखा-

''चोट तो खेल का हिस्सा ही है। मेरे जल्दी ठीक होने की दुआं करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। मेरा सिर गर्व से ऊंचा होगा जब मैं वापसी करुंगा तो पहले से भी बेहत प्रदर्शन करूंगा।''

उमेश यादव को मिली टेस्ट टीम में जगह

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह के टीम से बाहर होने के बाद अब अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम का हिस्सा बनाया गया हैं। उमेश यादव वेस्टइंडीज दौरे पर भी भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था क्योंकि कप्तान कोहली ने मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाजी तिकड़ी पर भरोसा जताया था। उसके बाद उनको दक्षिण अफ्रीका सीरीज से टीम से ड्रॉप कर दिया गया।

अब उमेश यादव को एक बार फिर से टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया है। 31 वर्षीय उमेश यादव ने टीम इंडिया के लिए अंतिम टेस्ट ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेला था। अभी तक उमेश ने कुल 41 टेस्ट खेले है और 119 विकेट लेने में सफल रहे हैं।

Tagged:

जसप्रीत बुमराह भारत बनाम साउथ अफ्रीका