इन 3 भारतीय खिलाड़ियों पर है इंग्लैंड दौरे का दारोमदार, अगर हुए फ्लॉप तो 5-0 से हारकर आएगी टीम इंडिया
Published - 25 May 2025, 11:25 AM | Updated - 25 May 2025, 11:35 AM

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय कहानी बयां हो गई है। शुभमन गिल की कप्तानी में बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय खिलाड़ियों को चुना है। भारतीय क्रिकेट की पिछली टेस्ट सीरीज उम्मीद के मुताबिक नहीं रही।
टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड सीरीज भारतीय टीम के सांख और वर्चस्व की लड़ाई है। अब इस लड़ाई में भारत के पास तीन मुख्य सिपाही हैं, जिनके कंधों पर पूरी जिम्मेदारी है। अगर ये तीन खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो टीम इंडिया की हार तय है। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी...?
IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज में इन तीन भारतीय खिलाड़ियों के कंधों पर होगी पूरी जिम्मेदारी
शुभमन गिल

शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय टीम का प्रिंस कहा जाता है। यानी राजकुमार, अब उन्हें अपनी इसी के हिसाब से इंग्लैंड (IND vs ENG) में प्रदर्शन करना होगा। क्योंकि अब विराट कोहली-रोहित शर्मा नहीं हैं, इसलिए उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है क्योंकि वह सीनियर खिलाड़ी हैं।
यही वजह है कि बड़ी जिम्मेदारी के साथ-साथ उनके कंधों पर अच्छे रन बनाने की जिम्मेदारी भी है। अगर उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 32 टेस्ट मैचों में 35.06 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर में 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं।
केएल राहुल

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्हें 50 से ज्यादा मैच खेलने का अनुभव है। इंग्लैंड (IND vs ENG)दौरे पर सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं, खासकर बल्लेबाजी में। इसलिए उनसे भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। राहुल ने अब तक 58 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33 की औसत से 3257 पूरे रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 199 रहा है।
जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। टीम इंडिया की पूरी गेंदबाजी उन्हीं के कंधों पर टिकी है। खास तौर पर इंग्लैंड (IND vs ENG)की मुश्किल परिस्थितियों में उनसे ज्यादा विकेट की उम्मीद होगी। बुमराह ने अब तक 45 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने पूरे दो की इकॉनमी से 205 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनके नाम 13 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।
ये भी पढिए : मोहम्मद शमी को अजीत अगरकर ने दिया बड़ा झटका
Tagged:
indian cricket team shubman gill team india jasprit bumrah Ind vs Eng india tour of england India Test Squad For England Tour