IND vs ENG टेस्ट सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया को मिलने वाला है नया कप्तान! शुभमन गिल नहीं इस खिलाड़ी पर लगेगी मुहर
Published - 23 Jun 2025, 05:38 PM | Updated - 23 Jun 2025, 05:43 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दौरा कर रही है। सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले के लीड्स टेस्ट में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में धमाकेदार अंदाज में सेंचुरी लगाई है। लेकिन दूसरी पारी में वो सस्ते में आउट हो गए हैं। इसी बीच टीम इंडिया के नए कप्तान को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। शुभमन गिल नहीं बल्कि 30 साल के युवा खिलाड़ी को टीम को कमान सौंपी जाने वाली है।
ईशान किशन ने विरोधी टीम के साथ मिलकर जड़ दी सेंचुरी, इंग्लैंड में लगाया अर्ध-शतक
Team India को मिलने वाला है नया कप्तान
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच जारी है। जहां पर शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन दूसरी पारी में टीम की परफॉर्मेंस पहली की तरह नहीं रही है। इस मैच के बीच में भारतीय टीम के नए कप्तान को लेकर खबरें तेज हो गई है।
यहां पर हम टेस्ट नहीं, बल्कि वनडे के कप्तान के बारे में बात करे रहे हैं। बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान का ऐलान हो सकता है। रोहित शर्मा के स्थान पर श्रेयस अय्यर की टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
श्रेयस ने वनडे में किया है अच्छा परफॉर्म
श्रेयस अय्यर का टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे में परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है। हाल ही में संपन्न हुई चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस ने टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। वहीं, वनडे विश्वकप 2023 में भी श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए काफी अहम खिलाड़ी साबित हुए थे।
वहीं अगर कप्तानी की बात करें, तो श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में केकेआर को तीसरी ट्रॉफी जिताई है और पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 में फाइनल में पहुंचाया है। साथ ही साथ घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है।
Team India के तीनों फॉर्मेट में अलग कप्तान
मौजूदा समय में भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान हैं। टेस्ट में रोहित शर्मा के स्थान पर शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है। वनडे में मौजूदा समय में रोहित शर्मा कप्तान हैं। वहीं, हिटमैन की रिटायरमेंट के बाद से सूर्यकुमार यादव ने टी-20 की कमान को संभाल रखा है। अब तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि श्रेयस को वनडे में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
क्या रोहित शर्मा की कप्तानी की कमी पूर कर पाएंगे श्रेयस अय्यर
विराट कोहली नहीं होंगे वनडे विश्वकप 2027 का हिस्सा, खुद बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने कही ये बात
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर