IND vs AUS: पहले टेस्ट में बारिश देने वाली है टेंशन, सिर्फ इतने दिनों का हो पाएगा खेल, जानिए पर्थ के मौसम और पिच का हाल

Published - 21 Nov 2024, 09:01 AM

ind vs aus weather

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए पूरी तरह से तैयार है। 22 नवंबर से दोनों टीमों के बीच IND vs AUS टेस्ट सीरीज का आगाज हो जाएगा। पहला मुकाबला पर्थ के में खेला जाना है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को कई चुनौतियों का सामना करना है। इस बीच क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में यह सवाल उठ रह है कि मैच के दौरान मौसम और पिच का हाल कैसा रहेगा? तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि पर्थ में पिच किसका साथ देगी और क्या बारिश खेल का मजा खराब करेगी?

किसका देगी पिच साथ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान की पिच की बात की जाए तो यह तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। वहीं, हाल ही में क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने जानकारी दी है कि पिच को गति और उछाल के लिए तैयार किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस और खूंखार भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकती है। बल्लेबाजों के लिए यहां पर रन बनाना मुश्किल हो सकता है। बता दें कि इस मैदान पर पहली और दूसरी पारी का औसत स्कोर क्रमशः 456 रन और 183 रन रहता है। ऐसे में टॉस विजेता टीम पहले बल्लेबाजी का चयन कर सकती है।

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

पहला टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर तक पर्थ में खेला जाएगा। Accuweather.com के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक अगले पांच दिन यहां बारिश की होने की कोई भी गुंजाइश नहीं है। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों को हल्की-फुल्की गर्मी से जूझना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया में गर्मियों का आगाज हो चुका है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

शनिवार को तापमान 17 से 27 डिग्री तक पहुंच सकता है। रविवार को 17 से 31 डिग्री सेल्सियस तापमान होने की संभावना जताई गई है। रिपोर्ट की माने तो मैच के चौथे दिन उच्च तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं, आखिरी और पांचवें दिन इसके 16 से 28 डिग्री सेल्सियस होने की उम्मीद है। इस दौरान हवा लगभग 22 से 24 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी।

टेस्ट में IND vs AUS के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया जब भी सामने होती है तो दोनों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलती है। इन दोनों के बीच कई दिलचस्प मुकाबले खेले हैं। बात की जाए टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की तो इस फॉर्मेट में दोनों टीमें 107 बार आमने-सामने आई। इस दौरान भारत ने 32 बार विजयी परचम फहराया, जबकि ऑस्ट्रेलिया के हाथ 45 मुकाबलों में जीत लगी। 29 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला और ड्रॉ पर खत्म हुए। एक मैच दोनों के बीच टाई हुआ। भले ही हेड टू हेड में कंगारू टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन टीम इंडिया ने पिछले एक दशक से IND vs AUS टेस्ट सीरीज नहीं हारी है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया घोषित, सूर्या को मिला आराम, संजू सैमसन कप्तान, 10 साल बाद लौटा ये दिग्गज

यह भी पढ़ें: IPL 2025 ऑक्शन करीब देख विराट का बदला मन, नीलामी में रजिस्टर कराया नाम, सिर्फ इतने लाख रूपये रखा बेस प्राइज

Tagged:

jasprit bumrah ind vs aus pat cummins IND vs AUS 2024