Sanju Samson : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत में अब से बस 24 घंटे बाकी हैं। पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत की प्लेइंग 11 को लेकर हर कोई काफी असमंजस में है। क्योंकि पहले मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में सवाल बना रहेगा कि भारत की प्लेइंग 11 में क्या होगा। इस सवाल के बीच भारत की टीम में बदलाव होने जा रहा है। अचानक केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की टीम इंडिया की टीम में एंट्री हो सकती है। अब ऐसा कैसे हो सकता है, आइए आपको बताते हैं
Sanju Samson को मिल सकता है मौका
आपको बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भारत के लिए अब तक सिर्फ सीमित ओवरों का क्रिकेट खेला है। हाल ही में उन्होंने जिस तरह का खेल दिखाया है, उसने सभी को प्रभावित किया है। उनकी फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 5 टी20 मैचों में उन्होंने तीन शतक लगाए हैं।
इस आंकड़े से संजू के मिजाज का अंदाजा लगाया जा सकता है। वनडे में वह क्या कर सकते हैं, इसका अंदाजा पिछले साल अफ्रीका के खिलाफ उनके प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है। इस प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें टेस्ट टीम में एंट्री मिल सकती है।
ऐसे मिल सकता है मौका
हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम इंडिया के लिए टेस्ट कब खेलेंगे। लेकिन जिस तरह से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खिलाड़ियों की चोट की समस्या सामने आ रही है। उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि संजू का डेब्यू टीम इंडिया के लिए बीजीटी में हो सकता है। मालूम हो कि गिल चोट के कारण पहला और दूसरा मैच नहीं खेल पाएंगे।
रोहित शर्मा पिता बनने के कारण भारत में हैं। इसके अलावा राहुल भी पिता बनने वाले हैं। ऐसे में कोई खिलाड़ी चोट या किसी अन्य निजी कारण से मैच में उपलब्ध नहीं होता है। ऐसे में संजू को अगले तीन साल तक ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बुलाए जाने की संभावना ज्यादा है।
संजू सैमसन का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन
संजू (Sanju Samson) ने केरल के लिए 65 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.12 की औसत और 59.95 की स्ट्राइक रेट से 3834 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 211 रन रहा है। इसके साथ ही उन्होंने 11 शतक और 16 अर्धशतक भी लगाए हैं। ऐसे में आंकड़े बताते हैं कि संजू भारत की टेस्ट टीम में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
ये भी पढ़िए : 6,6,6,4,4,4... ऑस्ट्रेलिया गए सरफराज खान का गरजा बल्ला, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ डाले 168 रन, ठोके 12 छक्के