Sarfaraz Khan: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अब कुछ ही घंटों में शुरू होने वाली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे बड़ी जंग 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होगी। पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया में भारतीय युवा बल्लेबाज सरफराज खान चर्चा में आ गए हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर उनकी 168 रन की पारी ने धमाल मचा दिया है। अब उन्होंने ये पारी कब और कहां खेली है आइए आपको विस्तार से बताते हैं...
Sarfaraz Khan ने खेली 168 रनों की आक्रामक पारी?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पैरोडी अकाउंट से सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को लेकर एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरफराज ने 168 रन बनाकर टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में कहर बरपा दिया है। उन्होंने 12 छक्कों की मदद से 78 गेंदों पर ये रन बनाए हैं। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अभ्यास जरूर किया है। लेकिन मुंबई के इस बल्लेबाज के रन बनाने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सरफराज का प्रदर्शन खराब
अगर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के हालिया फॉर्म की बात करें तो यह बेहद निराशाजनक है। टीम प्रबंधन ने घरेलू मैदान पर केएल राहुल पर उन्हें तरजीह दी। लेकिन वह सिर्फ एक मैच में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए, बाकी मैचों में उन्होंने निराश किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह 6 पारियों में 28.50 की औसत से सिर्फ 171 रन ही बना पाए। यह आंकड़ा 26 वर्षीय बल्लेबाज के पक्ष में नहीं है। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में उनके जगह बनाने की संभावना बेहद कम है।
Sarfraz Khan scored 168 in 79 balls at today practice match . He smashed 12 sixes, match session was organised on Play Station 5 , [TIO sports] pic.twitter.com/liw08if00v
— mufaddla parody (@mufaddl_parody) November 20, 2024
सरफराज की जगह ध्रुव जुरेल को मिलेगा मौका
टीम प्रबंधन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की जगह ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है। गौरतलब हो कि ध्रुव भारत की टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर शामिल हैं। लेकिन पंत पहले विकेटकीपर की पसंद हैं। साथ ही जुरेल का हालिया प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। ऐसे में उन्हे नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे मैच की दोनों पारियों में संकतमोचन वाली पारी खेली थी। बेशक भारत की टीम जीत नहीं सकी। लेकिन ध्रुव ने अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से प्रभावित किया, जिसका फायदा उन्हें पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मिल सकता है। यही वजह है कि पहले मैच में मुंबई के सरफराज बेंच गर्म करते नजर आए।