ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया घोषित, सूर्या को मिला आराम, संजू सैमसन कप्तान, 10 साल बाद लौटा ये दिग्गज

Team India: टीम इंडिया को अगले साल 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है। इस सीरीज में 10 साल बाद भारतीय दिग्गज खिलाड़ी की वापसीहो सकती है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
sanju samson IND vs AUS

Team India: वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज चर्चा में हैं। साल 2024 की ये सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज मानी जा रही है। टीम इंडिया (Team India) की नजर ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में लगातार तीसरी बार शिकस्त देने पर होगी।

इस टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को 2025 के आखिर में भारत का दौरा करना है। जहां दोनों टीमे 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में 10 साल बाद दिग्गज खिलाड़ी की वापसी हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,4,4,4... ऑस्ट्रेलिया गए सरफराज खान का गरजा बल्ला, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ डाले 168 रन, ठोके 12 छक्के

10 साल बाद टी20 क्रिकेट में लौटेगा ये भारतीय दिग्गज?

sandeep

भारतीय टीम (Team India) अगले साल जब टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा तो इस सीरीज में 10 साल बाद एक खूंखार खिलाड़ी की वापसी होती हुई नजर आएगी। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टी20 स्पेशलिस्ट संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) है। साल 2015 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले संदीप शर्मा 2 ही मुकाबले खेलकर भारतीय टीम से ड्रॉप हो गए थे। लेकिन आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। जिसके दम पर उनकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो सकती है।

सूर्यकुमार यादव को दिया जा सकता है आराम

टीम इंडिया (Team India) को अगले साल टी20 अंतर्राष्ट्रीय में लगातार कई सीरीज खेलनी हैं। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया के कप्तान होंगे। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की तैयारियों और टीम कॉम्बिनेशन को मद्देनजर रखते हुए सूर्य को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है।

उनकी जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लगातार दो शतकीय पारी खेलने के बाद सैमसन इस फॉर्मेट में भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी बन चुके हैं।

जाने कब खेली जाएगी ये टी20 सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया (INS vs AUS) के बीच ये टी20 सीरीज 2025 में अक्टूबर और नवंबर के महीने में खेली जाएगी। 5 मैचों की इस टी20 सीरीज के लिए जल्द ही वेन्यू भी घोषित कर दिए जाएंगे।

टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, संदीप शर्मा।

यह भी पढ़ेंः  विराट-ऋषभ या बुमराह नहीं, पैट कमिंस को सता रहा है भारत के इस छुपे रुस्तम का डर, पर्थ टेस्ट से पहले दिया बयान

team india ind vs aus