भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND vs AUS) का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है। पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। यह भिड़ंत जीतकर दोनों टीमें सीरीज की अच्छी शुरुआत करना चाहेगी। निजी कारणों के चलते कप्तान रोहित शर्मा मैच का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में जसप्रीत बुमराह टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि पहले मुकाबले की लिए वह प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं?
ये खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती ओपनिंग जोड़ी तैयार करना होगी। रिपोर्ट्स है कि पर्थ टेस्ट (IND vs AUS) में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को पारी का आगाज करने के लिए भेजा जा सकता है। हालांकि, इस दौरान इन दोनों ही खिलाड़ियों पर सबकी नजरें टिकी होगी।
जहां एक तरफ यशस्वी जायसवाल पहली बार ऑस्टेलियाई जमीन पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगे, तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने पिछले कुछ समय में अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी से सबको निराश किया है। अगर यह दोनों खिलाड़ियों अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं तो टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है।
मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को मौका
अंगूठे पर फ्रैक्चर हो जाने की वजह धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल पहले मैच से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए युवा बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल को भेजा जा सकता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए टीम के हुए अनाधिकारिक टेस्ट मैच में दमदार बल्लेबाजी कर सभी को प्रभावित किया था। चौथे नंबर पर खूंखार बल्लेबाज विराट कोहली उतर सकते हैं।
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की नाकामी के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाल मचाने की कोशिश करेंगे। पांचवें नंबर पर धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आ सकते हैं। न्यूजीलैंड के साथ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में वह टीम की ढाल साबित हुए थे। अपनी इसी लय के साथ वह ऑस्ट्रेलियाई (IND vs AUS) जमीन पर भी उतरना चाहेंगे।
कितने पेसर्स के साथ खेलेगी टीम इंडिया?
ऑस्ट्रेलिया की पिच तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित होती है। यहां स्पिनर्स को विकेट लेने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। ऐसे में पहले मुकाबले (IND vs AUS) के लिए प्लेइंग इलेवन पांच तेज गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है। कप्तान जसप्रीत बुमराह के अलावा नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज टीम के पेसर्स होंगे। स्पिनर्स के रूप में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिलेगी।
पहले मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटीकपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।