Jasprit Bumrah: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है। अभ्यास मुकाबले के दौरान कई खिलाड़ियों को इंजरी से जूझना पड़ा है। इस कड़ी में अब खूंखार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का भी नाम जुड़ गया है। बीते दिन वह प्रैक्टिस करते समय चोटिल हो गए, जिससे टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
जसप्रीत बुमराह हुए चोटिल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का बिगुल बज चुका है। शुक्रवार यानी 22 नवंबर को पर्थ में पहला मैच खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम करने वाला है। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
जहां एक ओर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के पहले टेस्ट मैच खेलने पर संशय बना हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है। इस बीच जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर भी बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, 20 नवंबर को उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया, जिसमें वह खुद को इंजर्ड कर बैठे।
Jasprit Bumrah has raised fresh injury concerns for India ahead of the Border-Gavaskar Trophy. The fast bowler was seen in visible pain after injuring his shoulder during a batting practice session before the series opener.#BGT2024 pic.twitter.com/Y6RYQlaLK2
— Sagar Dixit (@sagar_d1) November 21, 2024
टीम इंडिया की बड़ी टेंशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जब नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे तो तब गेंद उनके कंधे पर जाकर लगी, जिसके बाद वह दर्द से कहराते नजर आए। इसके चलते फिजियों को मैदान पर जांच के लिए बुलाया गया। हालांकि, अभी तक उनकी इंजरी को लेकर कोई भी अपडेट नहीं मिला है।
लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने नेट्स पर रहकर अपना अभ्यास पूरा किया। इसके बाद उन्होंने नेट्स बोलर्स के साथ कुछ तस्वीरे भी खिंचवाई। लेकिन अगर जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट मैच से बाहर हो जाते हैं तो इससे भारतीय टीम की टेंशन बढ़ जाएगी। खबर है कि कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी जाएगी।
Jasprit Bumrah was seen groaning in pain after sustaining injury on his shoulder during batting practice ahead of Border-Gavaskar Trophy opener.
— CRICKET UPDATES (@cricket_899) November 21, 2024
(Via: Sports Tak) | #AUSvIND#BorderGavaskarTrophy #Bgt #INDvsAUS #JaspritBumrah pic.twitter.com/Y28UqFzTaf
जसप्रीत बुमराह होंगे कप्तान!
गौरतलब यह है कि पर्थ टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के कंधों पर तेज गेंदबाजी के साथ-साथ टीम की भी जिम्मेदारी होगी। बता दें कि अभ्यास के दौरान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के अंगूठे पर चोट आ गई थी, जिसकी वजह से वह पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसको लेकर कोई भी अधिकारी ऐलान नहीं किया है। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और विराट कोहली, केएल राहुल भी प्रैक्टिस करते समय इंजरी का सामना करना पड़ा। हालांकि, ये चारों खिलाड़ी अभी खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं।
यह भी पढ़ें: जय शाह की ‘BAD BOOK’ में ये 2 खिलाड़ी दर्ज करा चुके हैं नाम, अब कभी नहीं पहन पाएंगे टीम इंडिया की जर्सी