W,W,W,W,W... Jasprit Bumrah ने ऑस्ट्रेलिया में फोड़ा बम, धुंआ-धुंआ हुई पर्थ सरजमीं, एक के बाद एक झटके इतने विकेट
Published - 20 Nov 2024, 11:55 AM

Jasprit Bumrah ने पर्थ में किया धमाका
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पिछले कुछ सालों में अपनी घातक गेंदबाजी का लोहा मनवाया है. विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की सूची में आते हैं. जिन्होंने अपने सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज को घुटने टेकने पर मजूबर कर दिया. ऐसा नहीं कि उनका भारत में रिकॉर्ड अच्छा है. बुमराह ने भारत से बाहर भी कमाल का प्रदर्शन किया है. इस बात ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बखूबी जानते हैं.
बता दें कि 22 नंवबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरु हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक बार फिर जस्सी का जलवा देखने को मिल सकता है. वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में कंगारू बल्लेबाजों को बुमराह के सामने अग्नि परीक्षा होगी कि वह अपने देश में भारतीय गेंदबाज को किस तरह से हैंडल करते हैं. सिर्फ पर्थ सरजमीं पर बुमराह के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने कुल 4 पारियां यहां पर खेली हैं और 5 विकेट लिये हैं. ऐसे में एक बार फिर उसे इस मैच में ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने की संभावना होगी।
Jasprit Bumrah का ऑस्ट्रेलिया में शानदार रिकॉर्ड
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों की वीडियो सामने आई है. जिसमें उन्होंने विराट कोहली जसप्रीत बुमराह का जिक्र किया है. ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. विराट-बुमराह बड़े टूर्नामेंट के खिलाड़ी है. कई बड़े मौके पर अपने प्रदर्शन के दम पर भारत को मैच भी जीता चुके हैं.