साल 2024 के अंत तक संन्यास का ऐलान कर रहे ये 5 भारतीय बूढ़े खिलाड़ी, टीम इंडिया को जिताए कई यादगार मैच

टीम इंडिया (Team India) के 5 खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं, जो 2024 के अंत तक संन्यास का ऐलान कर फैंस को बड़ा झटका देने वाले हैं. इन दिग्गजों ने भारत को कई यादगार मैच जिताए हैं...।

author-image
Rubin Ahmad
New Update
These 5 Indian elderly players are announcing their retirement end of 2024 made Team India win many memorable matches

साल 2024 के अंत तक संन्यास का ऐलान कर रहे ये 5 भारतीय खिलाड़ी, हो चुके बुढ़ें, Team India को जिताए कई यादगार मैच

टीम इंडिया (Team India) के लिए एतिहासिक पारी खेलना हर किसी खिलाड़ी के लिए एक बड़ा सपना होता है. जब भी भारतीय क्रिकेट टीम के जीत की बात की जाए तो उन खिलाड़ियों का नाम टॉप पर आए. भारतीय टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने भारत के लिए मैन विनिंग पारियां खेली है, जिन्हें आज भी याद किया जाता हैं. उन्हें इस पारी के लिए जमकर सराहना मिलती है. लेकिन, साल 2024 के अंत तक ये बूढ़े दिग्गज संन्यास का ऐलान कर करोड़ों फैंस को चौंकाने वाले हैं।

1. चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ियों में एक है. उन्होंने भारत के लिए काफी रन बनाए हैं. लेकिन, पिछले कुछ सालों से उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे पुरी तरह से बंद हो चुके हैं. 36 वर्षीय पुजारा की टीम इंडिया में वापसी अब मुश्किल दिख रही है. अपने किरयर के आखिरी दौर से गुजर रहे पुजारा इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि पुजारा भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 24 अर्धशत देखने को मिले. 

2. अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे

पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे को टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) का रीढ़ माना जाता है. उन्होंने भारत के लिए कई मैच विनिंग पारिया खेली है. जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में धूल चटाने करिश्मा किया था. बता दें कि राहणे के कैंप्टेंसी में भारत ने जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट मैच में तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. लेकिन, वह अब भविष्य में भारतीय टीम की प्लानिंग का हिस्सा नहीं है. उन्होंने साल 2018 में आखिरी बार वनडे और साल 2016 में आखिरी बार टी20 मैच खेला था. जबकि टेस्ट में उनके लिए रास्ते बंद हो गए हैं. ऐसे में रहाणे इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

3. ईशांत शर्मा

ईशांत शर्मा

साल 2007 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज को लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं है .उन्हें आखिरी बार साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में खेलते हुए देखा गया था. लेकिन, करीब 4 साल होने जा रहे हैं. लेकिन, चयनकर्ताओं ने उन्हें वापसी का चांस नहीं दिया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ईशांत शर्मा इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. बता दें तेज गेंदबाज भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों में शामिल होते हैं. उन्होंने इस दौरान टेस्ट में 3011 विकेट लिए हैं जबकि 80 वनडे मैचों में 115 विकेट चटकाए हैं. 

4. उमेश यादव 

उमेश यादव 

उमेश यादव टीम इंडिया (Team India) के प्रतिभा खिलाड़ियों में एक हैं. उन्होंने अपनी रफ्तार से काफी सुर्खिया बटोरी थी.यादव ने अपनी गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. मगर,  उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका. उन्होंने साल 2018 के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. उमेश 6 साल से टीम का हिस्सा नहीं है. भविष्य में भी उनके शामिल किए जाने की कोई संभावना नहीं हैं. लंबे समय से बाहर चल रहे उमेश यादव इस साल के अंत इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि उमेश ने भारत के लिए टेस्ट 170, वनडे में 106 और टी20 में 6 विकेट अपने खाते में दर्ज किए. 

5. भुवनेश्वर कुमार 

भुवनेश्वर कुमार 

इस लिस्ट में आखिरी नाम स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है. भुवनेश्वर गेंदबाजी के लिए आते थे तो विकेट पक्का था. इसलिए वह टीम इंडिया (Team India) के लिए पॉवर प्ले में नई गेंद से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में भी शामिल है. भुवनेश्वर को अचानक टीम से साइड कर दिया गया और नए गेंजबाजों को मौके मिलने शुरु हो गए. ऐसे में 34 वर्षीय खिलाड़ी का संन्यास लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. बता दें कि भुवी ने भारत के लिए तीनों प्रारूपों में 294 विकेट चटकाए हैं. 

यह भी पढ़े: पर्थ टेस्ट के लिए गंभीर ने किया प्लेइंग-XI का ऐलान, अश्विन-जुरेल की एंट्री करा जडेजा-सुंदर को किया बाहर, नीतीश को दिया डेब्यू

ajinkya rahane team india indian cricket team cheteshwar puajra