Gautam Gambhir: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होगी. उससे पहले संभावनाओं का बाजार काफी गरम है. टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर तरह-तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही है. रोहित शर्मा और शुभमन का पत्ता पर्थ टेस्ट से कट गया है.
लेकिन, हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कप्तान जसप्रीत बुमराह के साथ अपना मास्टर प्लान तैयार कर चुके हैं कि वह पर्थ टेस्ट में किन 11 धुरंधरों के साथ मैदान पर उतरेंगे. आइए पहले टेस्ट से पहले जान लेते हैं भारत की अंतिम ग्यारह के बारे में....
पर्थ टेस्ट के लिए Gautam Gambhir ने ऐलान की प्लेइंग-XI?
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार झेलनी पड़ी थी. जिसके बाद हेड कोच आलोचकों के निशाने पर आ गए थे. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर वो काफी सजक है. लेकिन, पहले टेस्ट से स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने उनकी थोड़ी टेंशन को जरूर बढ़ा दिया होगा, जाहिर सी बात है दोनों बड़े मैचों के बड़े खिलाड़ी है, उनके बिना खेलना किसी बड़े खतरे से कम नहीं है वो भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ.
हालांकि, भारत की प्लेइंग-XI क्या होगी. उस पर पहले चर्चा हो चुकी होगी. उन्होंने खिलाड़ियों को पहले ही सचेत कर दिया होगा कि वह खिलाड़ी पर्थ टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार रहे. उसका खुलासा तो 22 नवंबर को ही जाएगी. लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं पर्थ में भारत की एकादश कैसी हो सकती है. लेकिन उससे पहले क्या कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है उसके बारे में बता देते हैं.
अश्विन-जुरेल को मिल सकती है एकादश में जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में सबसे अनुभवी स्पिनर गेंदबाज रविचंद्र अश्विन को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. हाल ही में स्पोर्ट्सकीड़ा जैसी बड़ी वेबसाइट ने भी इसके बारे में जानकारी दी है कि उन्हें मुख्य स्पिनर के तौर पर गंभीर उतार सकते हैं. उन्होंने अपनी फिरकी से कंगारू बल्लाबाजों को काफी परेशान किया है. ऐसे में अश्विन को खेलते हुए देखा जा सकता है.
जबकि मध्य कम ध्रुव जुरेल को बैटिंग करते हुए देखा जा सकता है. वह इस दौरे से पहले इंडिया ए का हिस्सा थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी और 2 अर्धशतक जमाए. जुरेल वहां की कंडीशन से रूबरू हो चुके हैं. ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जुरेल को भी प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते हैं.