Sanju Samson: टीम इंडिया विदेश में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बार्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं दूसरी ओर भारत में रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें भारतीय युवा खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है. शमी ने इंजरी के बाद शानदार वापसी की और एमपी के खिलाफ 7 विकेट चटकाए.
इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) भी लाइमलाइट में बने हुए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका में धमाकेदार बैटिंग करते हुए 4 मैचों की टी20 सीरीज में बैक टू बैक 2 शतक लगाए. इस बीच उनकी असम के खिलाफ खेली गई 211 रनों की पारी सुर्खियों में हैं. 122 रन तो उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों पर जड़ दिये.
Sanju Samson ने रणजी ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक
संजू सैमसन (Sanju Samson) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज है. उनके पास कमाल की टेक्निक है. मैदान पर चारों ओर शॉट्स खेलने का माद्दा रखते हैं. साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज में उनके बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिली. इतना ही नहीं उन्होंने भारत में एक से बढ़कर एक पारियां खेली है. रणजी ट्रॉफी में उनका जलवा देखने को मिला है. साल 2013 के बात है जब उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेस्ट पारी देखने को मिली थी. संजू ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 338 गेंदों में 211 रन ठोक दिए. यह उनके FC करियर की अभी तक की सबसे सर्वश्रेष्ठ पारियों में से हैं.
मात्र 28 गेंदों में 23 चौके और 5 छक्कों की मदद से बटोरे 122 रन
Assam vs Kerala: मैच का नहीं निकल सका था निर्णय
रणजी ट्रॉफी में असम और केरला के बीच खेले गए मैच का निर्णय नहीं निकल सका. यह मैच ड्रॉ पर ही छुट गया. बता दें कि की असम ने पहली पारी में 323 और दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए. वहीं केरला की टीम ने पहली पारी में 362 रन बना. जबकि दूसरी पारी में बैटिंग ही नहीं आ सकी.