BGT सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या की स्क्वॉड में हुई एंट्री, बोर्ड ने किया ऑफिशियल ऐलान, इन खिलाड़ियों की भी चमकी किस्मत

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने के कुछ दिनों पहले खबर सामने आ रही है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की स्क्वॉड में एंट्री हो रही है। बोर्ड की तरफ से इस बात का आधिकारीक ऐलान भी...

author-image
CAH Cricket
New Update
Hardik Pandya

Hardik Pandya: टीम इंडिया इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। वहीं होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत 22 नवंबर से पर्थ में होने जा रही है। टीम इंडिया लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने को बेताब नजर आ रही है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने के कुछ दिनों पहले खबर सामने आ रही है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की स्क्वॉड में एंट्री हो रही है। बोर्ड की तरफ से इस बात का आधिकारीक ऐलान भी लगभग हो ही चुका है…

यह भी पढ़िए- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के बाद रोहित-विराट-अश्विन-जडेजा नहीं, बल्कि ये 3 दिग्गज लेंगे संन्यास, जय शाह ने किया कंफर्म

BGT से पहले स्क्वॉड में हुई हार्दिक पांड्या की एंट्री

ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत होने जा रही है और दूसरी तरफ टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी फैसला कर लिया है कि वो भारत के घरेलू टूर्नामेंट शैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed mushtaq Ali Trophy) में खेलेंगे। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि हर खिलाड़ी को इंटरनेशनल टीम में जगह बनाए रखने के लिए खाली समय में घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना होगा। जिसके चलते पांड्या (Hardik Pandya) ने शैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है। 

भाई की कप्तानी में खेलेंगे हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गिनती मौजूदा समय में दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में होती है। टी20 विश्व 2024 में भारत की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। दरअसल शैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जो स्क्वॉड घोषित किया गया है उसमें हार्दिक पांड्या का भी नाम शामिल है। यानी वो इस साल बड़ौदा की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे। इस टूर्नामेंट में बड़ौदा की कप्तानी की जिम्मेदारी उनके भाई क्रुणाल पांड्या को सौंपी गई है। तो ये बात तो साफ है कि हार्दिक अपने भाई भाई की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देंगे। 

इस साल नहीं है कोई इंटरनेशनल टी20

टीम इंडिया के लिए इस साल में अब बस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उस टीम का हिस्सा नहीं है। क्योंकि वो फिलहाल सिर्फ टीम इंडिया की टी20 और वन-डे टीम के लिए खेलते हैं। इंजरी के बाद से ही उन्होंने सिर्फ छोटे फॉर्मेट में खेलने का मन बनाया हुआ है। उनके साथ साथ टीम इंडिया के लिए टी20 में खेलने वाले लगभग सभी खिलाड़ी शैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम की अगली टी20 और वन-डे सीरीज की बात करें तो वो अगले साल इंग्लैंड से होने वाली है। 

यह भी पढ़िए- बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 खेलेगी टीम इंडिया! इसके लिए 15 सदस्यीय घोषित, 8 ऑलराउंडर-5 गेंदबाज शामिल

Syed Mushtaq Ali Trophy Border Gavaskar Trophy 2024-25 hardik pandya