बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 खेलेगी टीम इंडिया! इसके लिए 15 सदस्यीय घोषित, 8 ऑलराउंडर-5 गेंदबाज शामिल

टीम इंडिया (Team India) की टी20 टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की...

author-image
CAH Cricket
New Update
Team India

टीम इंडिया (Team India) की टी20 टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की है। इसके साथ आगामी साल में भी टीम इंडिया को कई टीमों के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। अगस्त के महीने में भारतीय टीम 3 वन-डे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश के दौरे पर जा रही है। जिसमें 8 ऑलराउंडर और 5 गेंदबाजों को मौका मिलने की संभावना है। इस दौरे पर कैसी होगी 15 सदस्यीय टीम, इस पर चर्चा करेंगे इस आर्टिकल में....

यह भी पढ़िए- IPL 2025 ऑक्शन करीब देख विराट का बदला मन, नीलामी में रजिस्टर कराया नाम, सिर्फ इतने लाख रूपये रखा बेस प्राइज

टी20 फॉर्मेट में धमाल मचा रही है भारतीय टीम 

टी20 विश्व कप में जीत हासिल करने के बाद से ही टीम इंडिया (Team India) ने टी20 इंटरनेशनल में अपना दबदबा बना कर रखा है। टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में SKY ने अपनी कप्तानी में भारत को अफ्रीकी दौरे पर 3-1 से श्रृंखला में जीत दिलाई थी। इस साल टीम इंडिया ने अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारी है। साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप तक भारत एक मजबूत टीम तैयार कर लेगा। 

बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज

Team India

साल 2025 में टीम इंडिया (Team India) अगस्त के महीने में बांग्लादेश के दौरे पर जा रही है। इस सीरीज में टीम मैनेजमेंट युवा भारतीय खिलाड़ियों को मौका देने पर जोर देगा। टी20 में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जा सकता है और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

वहीं अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। तो 8 ऑलराउंडर इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं। जिसमें शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है। जबकि 5 गेंदबाज के तौर पर रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और तिलक वर्मा का नाम शामिल हो सकता है। 

बांग्लादेश के लिए टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) - जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मयंक यादव.

यह भी पढ़िए- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के बाद रोहित-विराट-अश्विन-जडेजा नहीं, बल्कि ये 3 दिग्गज लेंगे संन्यास, जय शाह ने किया कंफर्म

team india IND vs BAN t20 series jasprit bumrah