बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के बाद रोहित-विराट-अश्विन-जडेजा नहीं, बल्कि ये 3 दिग्गज लेंगे संन्यास, जय शाह ने किया कंफर्म

टीम इंडिया इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के लिए ये आखिरी...

author-image
CAH Cricket
New Update
Border Gavaskar Trophy

टीम इंडिया इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के लिए ये आखिरी दौरा भी साबित हो सकता है।

खबरों की मानें तो टीम इंडिया के साथ रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन और जडेजा के लिए ये सीरीज (Border Gavaskar Trophy) आखिरी साबित हो सकती है। लेकिन ये खिलाड़ियों के अलावा तीन और खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका संन्यास लेना लगभग अब तय माना जा रहा है…

यह भी पढ़िए- रातों-रातों जय शाह ने 15 नए खिलाड़ियों को भेजा ऑस्ट्रेलिया, स्क्वॉड में 35 वर्षीय दिग्गज भी शामिल, इन 3 युवाओं की एंट्री

उमेश यादव लेने वाले हैं संन्यास!

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भारतीय टीम के लिए आखिरी बार साल 2023 में गेंदबाजी की थी। इसके बाद से ही वो लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इस बार भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए उनको टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। खबरों की मानें तो इस सीरीज के खत्म होते ही उमेश यादव संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के खेले 57 मैचों में 170 विकेट झटके हैं। 

रहाणे के करियर पर लगा ब्रेक

Border Gavaskar Trophy

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाजों में से एक अजिंक्या रहाणे को भी इस बार के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शामिल नहीं किया गया है। पिछले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उन्होंने टीम इंडिया के लिए कप्तानी की थी और सीरीज (Border Gavaskar Trophy) जीत में अहम योगदान निभाया था। लेकिन इस बार इस सीरीज के खत्म होते ही वो संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार साल 2023 में केला था और उसके बाद से ही उनको टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है। 

ईशांत शर्मा करेंगे संन्यास का ऐलान!

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी इस ऑस्ट्रेलिया के दौरे (Border Gavaskar Trophy) के बाद संन्यास की घोषणा करते हुए दिखाई दे सकते हैं। साल 2021 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार टेस्ट में गेंदबाजी की थी। इसके बाद से ही उनको दोबार कभी टीम में शामिल नहीं किया गया। ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 311 विकेट दर्ज हैं। 

यह भी पढ़िए- IPL 2025 ऑक्शन करीब देख विराट का बदला मन, नीलामी में रजिस्टर कराया नाम, सिर्फ इतने लाख रूपये रखा बेस प्राइज

team india Border Gavaskar Trophy 2024-25 ind vs aus