IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए प्रेक्टिस करती हुई नजर आ रही है। लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान ही इंजरी का शिकार होते नजर आ रहे हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि जय शाह ने रातों रात 15 खिलाड़ियों से सजी टीम को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के लिए रवाना कर दिया है। इस स्क्वॉड में 35 वर्षीय दिग्गज और 3 युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है…
यह भी पढ़िए- टीम इंडिया के परमानेंट टी20 उपकप्तान का हुआ ऐलान! जय शाह ने हार्दिक-गिल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी
15 खिलाड़ियों को जय शाह ने किया ऑस्ट्रेलिया रवाना
आपको बता दें पुरुष टीम के साथ साथ महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) दौरे के लिए भी टीम की घोषणा कर दी गई है। भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच 3 मैचों की वन-डे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज की शुरूआत 5 दिसंबर से होने जा रही है और 11 दिसंबर को इस सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया की कमान एक बार फिर से 35 साल की अनुभवी खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी गई है।
महिला टीम को भी दिखाना होगा दम
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच एक तरफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेले जानी है तो वहीं हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया को 3 मैचों की वन-डे सीरीज में जीत हासिल करनी होगी। महिला क्रिकेट में हमेशा से ही ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है और अक्सर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अगर टीम इंडिया इस सीरीज को जीतती है तो मनोबल में काफी उछाल आएगा।
महिला टीम में 3 युवाओं की एंट्री
इस दौरे के लिए हरमप्रीत की कप्तानी में टीम इंडिया में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण किया है। तेजल हसब्निस, तितास साधु और साइमा ठाकोर जैसे यपवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है तो वहीं हरलीन देयोल लगभग एक साल के बाद टीम इंडिया में वापसी करती हुई दिखेंगी।
IND vs AUS ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकोर
यह भी पढ़िए- WTC फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, मोहम्मद शमी की वापसी, तो हार्दिक-भुवनेश्वर की भी सरप्राइज एंट्री