WTC Final: टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत हासिल करना बहुत अहम हो चुका है। आगामी साल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अगर टीम इंडिया को जगह बनानी है तो इस सीरीज में 4-0 से जीत हासिल करनी होगी। अगर टीम इंडिया फाइनल (WTC Final) तक का सफर तय कर लेती है तो ये भारत का लगातार तीसरा फाइनल होगा। लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल के लिए टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री हो सकती है तो वहीं कई लोगों की टीम से छुट्टी भी हो सकती है। एक नजर डालते हैं खिताबी जंग के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम पर....
यह भी पढ़िए- करुण नायर-चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद शमी अचानक ऑस्ट्रेलिया हुए रवाना, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बदल गई पूरी टीम
WTC फाइनल में कैसे खेल पाएगा भारत?
भारतीय टीम को अगर सीधे तौर पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में जगह बनानी है तो ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 4-0 से हाराना होगा। अपने ही घर में न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया के लिए फाइनल खेलने के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम इंडिया उस सीरीज में 3-0 से हार गई अगर उस सीरीज में भारतीय टीम ने एक मुकाबला भी जीता होता तो समीकरण कुछ और हो सकते थे। लेकिन अब टीम इंडिया को दूसरे देशों पर निर्भर होना पड़ेगा।
WTC फाइनल में रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी
अगर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में टीम इंडिया की जगह पक्की हो जाती है तो टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही होगी। रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए काफी लंबे समय से कप्तानी की है और वो एक माहिर कप्तान माने जाते रहे हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को हाल ही में टी20 विश्व कप में जीत दिलाई है। तो ऐसे में मैनेजमेंट वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) के पहले टीम इंडिया के कप्तान में तो बदलाव नहीं करेगा।
WTC फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव होते दिखाई देंगे। कुछ अनुभवी खिलाड़यों की एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी हो सकती है तो वहीं इसके चलते कई खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी होती नजर आ सकती है। हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार की वापसी तय नजर आ रही है और शमी को भी टीम के साथ जोड़ा जाएगा।
ऐसी हो सकता है टीम इंडिया 15 सदस्यीय दल- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, भुवनेश्वर कुमार।
यह भी पढ़िए- 4,4,4,4,4,4,4,4..... ऑस्ट्रेलिया में इस भारतीय बल्लेबाज ने किया करिश्मा, कंगारुओं के खिलाफ जड़ा 241 रन का दोहरा शतक