करुण नायर-चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद शमी अचानक ऑस्ट्रेलिया हुए रवाना, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बदल गई पूरी टीम

Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव होते हुए दिखाई दे सकते हैं। करुण नायर-चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद शमी को अचानक से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना कर दिया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं...

author-image
CAH Cricket
एडिट
New Update
Karun Nair-Cheteshwar Pujara and Mohammed Shami suddenly left for Australia entire team changed for Border-Gavaskar Trophy

टीम इंडिया (Team India) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और लगातार प्रैक्टिस कर रही है। प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए तो कई खिलाड़ियों की फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। इसी के चलते टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव होते हुए दिखाई दे सकते हैं। करुण नायर-चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को अचानक से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना करने के बारे में निर्णय लिया जा सकता है। तो चलिए एक नजर डालते हैं इस दौरे के लिए पूरी तरह से बदली हुई टीम इंडिया पर….

यह भी पढ़िए- गौतम गंभीर को नहीं इस खिलाड़ी पर भरोसा, फिर क्यों लेकर गए ऑस्ट्रेलिया, सिर्फ टूरिस्ट बनकर रह गया ये बल्लेबाज

इंजरी बन रही टीम इंडिया के लिए दिक्कत

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के लिए हमेशा से ही सबसे बड़ी समस्या इंजरी की रही है। इस चीज को हम पिछले दौरे पर भी देख चुके हैं जब आखिरी टेस्ट तक पहुंचते-पहुंचते टीम इंडिया के लिए प्लेइंग 11 बनाना भी मुश्किल हो गया था। इस बार भी बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के 4 प्रमुख खिलाड़ी इंजरी का शिकार हो चुके हैं। सरफराज खान, विराट कोहली, केएल राहुल और शुभमन गिल प्रैक्टिस के दौरान इंजर्ड हो चुके हैं। 

मोहम्मद शमी की होगी ऑस्ट्रेलिया में एंट्री

Mohammed Shami

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। लगभग एक साल तक क्रिकेट के मैदान से बाहर रहे शमी (Mohammed Shami) ने वापसी कर ली है। खबरों की मानें तो वो कप्तान रोहित शर्मा के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में टीम से जुड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होंगे। इंजरी के बाद वापसी करते हुए शमी ने शानदार गेंदबाजी की बंगाल के लिए रणजी मुकाबले में एक मैच में 7 विकेट झटके। इस मैच में उनकी गेंदबाजी में धार के साथ साथ स्विंग भी देखने को मिली थी। 

करुण नायर-चेतेश्वर पुजारा भी टीम से जुड़ेंगे

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया (Team India) में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। टीम मैनेजमेंट ने पहले टेस्ट से पहले ही टीम इंडिया में बदलाव का मन बना लिया है। खबरों की मानें तो ऐसे में अब करुण नायर और चेतेश्वर पुजारा को भी टीम इंडिया के शामिल किया जा रहा है। पुजारा ने पिछले दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में जीत के लिए टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दिया था। तो चलिए आपको बताते हैं कि बदली हुई टीम इंडिया कैसी होगी…

ऐसा हो सकती है Border Gavaskar Trophy के लिए बदली हुई टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शणी, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6,6....पृथ्वी शॉ रणजी में बने ट्रेविस हेड, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 53 गेंदों 220 रन जड़ मैदान किया धुंआ-धुआं

 

Border-Gavaskar trophy Mohammed Shami team india Border Gavaskar Trophy 2024-25 ind vs aus