टीम इंडिया (Team India) इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच रहते हुए ये भारतीय टीम का पहला एशिया से बाहर दौरा है। लगातरा तीसरी बार टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी।
लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और टीम इंडिया पर सवाल खड़े होने लगे हैं। गौतम गंभीर को टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है लेकिन उसके बाद भी इस दौरे पर लेकर गए हैं। इस सीरीज में ये बल्लेबाज टूरिस्ट बनकर रह गया है…
यह भी पढ़िए- दौरा शुरू होने से पहले ही बिखर गई टीम इंडिया, इन 3 खिलाड़ियों ने अचानक छोड़ा साथ,लौटेंगे अपने घर
गौतम गंभीर को नहीं इस खिलाड़ी पर भरोसा
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इस दौरे पर गए एक खिलाड़ी को बिल्कुल भी भरोसा नहीं है लेकिन इसके बाद भी वो उसे ऑस्ट्रेलिया लेकर गए हैं। हम बात कर रहे टीम इंडिया में शामिल सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन की। घेरलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर ईश्वरन ने इस दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह बनाई है और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उनको पहले टेस्ट मैच में खिलाया जा सकता है लेकिन गंभीर ऐसा करने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं।
केएल राहुल पर है गंभीर को ज्यादा विश्वास
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को केएल राहुल पर ज्यादा भरोसा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने केएल राहुल की तारीफ की थी और लगभग पक्का कर दिया था कि रोहित की जगह पर्थ टेस्ट में राहुल ही टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करती हुई नजर आएंगे। केएल राहुल के खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया में उनकी जगह पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन गंभीर पूरी तरह राहुल के पक्ष में हैं।
ईश्वरन के डेब्यू पर लगा ग्रहण
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए अभिमन्यु ईश्वरन ने खुद अपने ही पैर पर कुलहाड़ी मारने का काम किया है। इंडिया ए की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए उनके पास अच्छा प्रदर्शन कर पहले टेस्ट से डेब्यू करने का मौका था लेकिन खेले गए दोनों ही मैचों में उनका प्रदर्शन खराब रहा। जिसके चलते अब गंभीर (Gautam Gambhir) ने पूरी से मन बना लिया है कि केएल ही पर्थ में ओपनिंग करेंगे।