टीम इंडिया (Team India) इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। पिछले दो दौरों पर टीम इंडिया का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शानदार रहा था। लेकिन इस बार सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया (Team India) बुरी तरह बिखरती हुई नजर आ रही है। तीन खिलाड़ियों को मजबूरन इस दौरे को बीच में ही छोड़कर लौटना पड़ रहा है। आइए आपको बताते हैं कि ये तीन खिलाड़ी कौन से हैं…
यह भी पढ़िए- W,W,W,W,W,W,W.... रणजी में मोहम्मद शमी ने दिखाई धौंस, विकेट पर विकेट ले आलोचकों के मुंह पर जड़ा करारा तमाचा
प्रैक्टिस में इंजर्ड हुए विराट कोहली
टीम इंडिया (Team India) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में तैयारी कर रही है। इसके लिए इंटरनल प्रैक्टिस मैच खेला गया जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियों को पुख्ता किया। लेकिन इस प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया को बड़ा नुकसान भी हुआ है। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को इंजरी होने की खबरे सामने आ रही हैं। उनको स्कैन के लिए भेजा गया है और अगर उनकी इंजरी बड़ी हुई तो वो इस दौरे से बाहर भी हो सकते हैं।
पहले टेस्ट से बाहर शुभमन गिल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने जा रही इस सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं। प्रैक्टिस के दौरान उनकी उंगली में फ्रैक्चर हुआ जिसके चलते फिलहाल वो पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। लेकिन अगर उनकी इंजरी ज्यादा सीरियस होती है तो उनको इस पूरे दौरे से बाहर होना पड़ सकता है। गिल की इंजरी टीम इंडिया (Team India) के लिए बहुत बड़ा झटका है। ऑस्ट्रेलिया में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।
सरफराज खान भी हुए चोटिल
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान को भी प्रैक्टिस के दौरान चोट लगने की खबर सामने आई है। सरफराज खान की कोहनी में गेंद लगने से वो चोटिल हुए हैं। अगर उनकी इंजरी गंभीर होती है तो उनको भी पहले टेस्ट से बाहर होना पड़ सकता है। पिछली बार भी टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ी इस दौरे पर इंजर्ड हुए थे लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा किया था। इस बार भी फैंस को भारतीय टीम से वहीं उम्मीद होगी।
यह भी पढ़िए- उन्मुक्त चंद की तरह भारत छोड़ने को मजबूर हुए सूर्या, थामा इस गुमनाम टीम का हाथ