उन्मुक्त चंद की तरह भारत छोड़ने को मजबूर हुए सूर्या, थामा इस गुमनाम टीम का हाथ

टीम इंडिया ने अंडर 19 कपतान रहे उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) की तरह ही सूर्या ने भी भारत को छोड़ किसी और देश के लिए क्रिकेट खेलने का का फैसला किया है। उनमुक्त अब अमेरिका के लिए खेलते हुए दिखते हैं तो...

author-image
CAH Cricket
New Update
Unmukt Chand

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया और 4 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से कब्जा किया है। इस पूरी सीरज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। लेकिन इसी बीच सूर्या का हैरान कर देना फैसला सामने आया है।

टीम इंडिया ने अंडर 19 कपतान रहे उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) की तरह ही सूर्या ने भी भारत को छोड़ किसी और देश के लिए क्रिकेट खेलने का का फैसला किया है। उनमुक्त अब अमेरिका के लिए खेलते हुए दिखते हैं तो चलिए अब आपको बताते हैं कि सूर्या किसी टीम के लिए खेल रहे हैं…

यह भी पढ़िए- अफ्रीका के खिलाफ चौथा टी20 खेल हार्दिक पांड्या ने किया संन्यास का फैसला, अब कभी नहीं खेलेंगे भारत के लिए क्रिकेट

सूर्या ने किया इस देश से खेलना पसंद

Unmukt Chand

भारत के शानदार ऑलराउंडर सूर्या आनंद ने उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) की तरह ही दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। आपको बता दें सूर्या आनंद एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। आपको बता दें उन्होंने भारत छोड़ डेनमार्क के लिए क्रिकेट खेलना सही समझा है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरनेशनल मैच में डेनमार्क की तरफ से खेलते हुए ताबड़तोड़ 50 रनों की पारी खेली थी। 

डेनमार्क के लिए कैसा रहा प्रदर्शन

डेनमार्क की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे सूर्या आनंद के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 28 इंटरनेशल टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 354 रन दरेज हैं और इस दौरान उनका औसत 25.28 का रहा है। तो वहीं इसके साथ ही उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 17 विकेट झटके हैं वो भी 5.97 की शानदार इकॉनमी के साथ। उन्होंने लिस्ट ए के 14 मुकाबलों में 322 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 4.59 का रहा है। इसके साथ उन्होंने 13 विकेट भी झटके हैं। 

उन्मुक्त चंद भी छोड़ चुके हैं भारत का साथ

भारतीय टीम को अंडर 19 विश्व कप जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने भी क्रिकेट खेलने के लिए भारत छोड़ने का फैसला किया था। अब वो अमेरिका के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं। लगातार कोशिश करने के बाद भी उनको टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई थी जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया था। आईपीएल में वो दिल्ली की टीम की तरफ से खेल भी चुके हैं और इस बार भी उन्होंने बतौर अमेरिकी खिलाड़ी खुद को मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया है। 

यह भी पढ़िए- W,W,W,W,W,W,W.... रणजी में मोहम्मद शमी ने दिखाई धौंस, विकेट पर विकेट ले आलोचकों के मुंह पर जड़ा करारा तमाचा

 

team india Unmukt Chand america cricket team