भारतीय टीम इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस टीम में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को उनकी इंजरी के चलते नहीं मौका मिल पाया है। लेकिन इसी बीच शमी ने क्रिकेट के मैदान पर शानदार वापसी करते हुए हल्ला मचा दिया है।
मौहम्मद शमी ने 360 दिनों के बाद मैच में गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। इसी के साथ उन्होंने अपने सबी आलोचकों को करारा जवाब दिया है जो लगातार उनकी फिटनेस और वापसी पर सवाल खड़े कर रहे थे…
रणजी में मोहम्मद शमी का कहर
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 360 दिनों के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए कहर मचा दिया। रणजी मुकाबले में बंगाल की तरफ से खेलते हुए शमी की धारदार गेंदबाजी के आगे बल्लेबाजों की एक ना चली। पहली पारी में शमी (Mohammed Shami) ने 4 विकेट झटके तो वहीं दूसरी पारी में उनके नाम 3 विकेट रहे। अपने इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने एक बार फिर से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा दिया है।
इंजरी ने खराब किया साल
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टखने की चोट के चलते लगभग एक साल तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। लेकिन अब उनकी वापसी हो चुकी है। साल 2023 में उन्होंने आखिरी बार विश्व कप के फाइनल में मैच खेला था, जिसमें वो इंजर्ड हो गए थे। उसके बाद उन्होंने सर्जरी करवाई तो रिकवर होने में एक साल का वक्त लग गया। रणजी में शानदार प्रदर्शन से उन्होंने अपनी फिटनेस और फॉर्म दोनों दिखा दिए हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में होगी एंट्री!
टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना हो चुकी है। लेकिन इंजरी के चलते शमी (Mohammed Shami) उस टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन रणजी में शानदार प्रदर्शन के बाद उनको इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया बुलाया जा सकता है। खबरों की मानें तो सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे और टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। अगर ऐसा होता है तो बुमराह औऱ शमी की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए कहर बरसा सकती है।
MOHAMMAD SHAMI PICKED 7 WICKETS IN HIS FIRST COMPETITIVE MATCH IN 360 DAYS. ❤️pic.twitter.com/e231mVfTDM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 16, 2024
यह भी पढ़िए- अफ्रीका के खिलाफ चौथा टी20 खेल हार्दिक पांड्या ने किया संन्यास का फैसला, अब कभी नहीं खेलेंगे भारत के लिए क्रिकेट