4,4,4,4,4,4,4,4..... ऑस्ट्रेलिया में इस भारतीय बल्लेबाज ने किया करिश्मा, कंगारुओं के खिलाफ जड़ा 241 रन का दोहरा शतक

टीम इंडिया इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के दौरे पर हैं। इस सीरीज की शुरूआत 22 नवंबर से पर्थ के मैदान पर होने जा रही है। आपको बता दें टीम इंडिया पिछली दो बार से ऑस्ट्रेलिया...

author-image
CAH Cricket
New Update
IND vs AUS

टीम इंडिया इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के दौरे पर हैं। इस सीरीज की शुरूआत 22 नवंबर से पर्थ के मैदान पर होने जा रही है। आपको बता दें टीम इंडिया पिछली दो बार से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतती हुई आ रही है।

ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय बल्लेबाज ने कमाल की बल्लेबाजी कर कंगारुओं की नाक में दम कर दिया है। बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इस खिलाड़ी टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी…

यह भी पढ़िए- पर्थ टेस्ट से सरफराज खान को गौतम गंभीर ने किया बाहर, पिछली 7 पारियों में फ्लॉप होने वाले को कराया डेब्यू

भारतीय बल्लेबाज ने किया करिश्मा

क्रिकेट में भगवान के नाम से पहचाने जाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साल 2004 में सिडनी के मैदान पर 241 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इस पारी को आज तक भारतीय फैंस भुला नहीं बाए हैं। साल 2004 में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मुकाबले (IND vs AUS) में तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर रिमांड लगाई और दोहरा शतक जड़ दिया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 436 गेंदों का सामना किया था। 

ऑस्ट्रेलिया में लगाया दोहरा शतक

IND vs AUS

सचिन तेंदुलकर भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) में हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते बारतीय बल्लेबाज हैं। उनके अलावा आजतक कोई भी भारतीय बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है। तेंदुलकर के साथ साथ वीवीएल लक्ष्मण ने भी इस मैच (IND vs AUS) में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और पहली पारी में 178 रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर ने पहली पारी के बाद दूसरी पारी में 60 रन बनाए थे और वो इस मैच में एक भी बार आउट नहीं हुए थे। इसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था। 

सिडिनी में ड्रॉ हुआ था मुकाबला

सिडनी में खेले गए इस मुकाबले (IND vs AUS) में भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 705 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जस्टिन लैंगर और साइमन कैटिच के शतकों की बदौलत 474 रन बनाए हैं। इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने 211 रनों पर 2 विकेट खोकर पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और आखिरी दिन खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 357 रन बनाए। इसी के साथ ये मैच ड्रॉ हो गया। 

यह भी पढ़िए- करुण नायर-चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद शमी अचानक ऑस्ट्रेलिया हुए रवाना, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बदल गई पूरी टीम

 

sachin tendulkar Border Gavaskar Trophy 2024-25 ind vs aus