पर्थ टेस्ट से सरफराज खान को गौतम गंभीर ने किया बाहर, पिछली 7 पारियों में फ्लॉप होने वाले को कराया डेब्यू

Sarfaraz Khan: भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए कमर कस चुकी है। लेकिन इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि सरफराज खान को बाहर कर गंभीर ने इस खिलाड़ी को डेब्यू...

author-image
CAH Cricket
एडिट
New Update
Gautam Gambhir

Sarfaraz Khan: भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं और इस सीरीज की शुरूआत 22 नवंबर से पर्थ में होने जा रही है। पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को पहले टेस्ट मैच से बाहर करने पर विचार किया जा रहा है, तो वहीं उनकी जगह एक ऐसे खिलाड़ी का डेब्यू होने जा रहा है जिसका प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में खराब ही रहा है। पिछली सात पारियों में इस खिलाड़ी के बल्ले से एक भी पचासा नहीं निकला है। लेकिन इसके बावजूद हेड कोच ने पर्थ टेस्ट में इसे डेब्यू देने का मन बना लिया है…

यह भी पढ़िए- 15 करोड़ में गुजरात के हुए सुंदर, तो रद्दी के भाव बिके ईशान-पृथ्वी शॉ, IPL 2025 नीलामी में इन खिलाड़ियों का रहा बुरा हाल

पर्थ टेस्ट से बाहर होंगे सरफराज खान!

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पर्थ टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 के लिए खिलाड़ियों का चयन लगभग कर लिया है। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को पहले टेस्ट मैच से बाहर किया जा रहा है और उनकी जगह नितीश कुमार रेड्डी का डेब्यू होने जा रहा है। सरफराज खान को प्रैक्टिस मैच के दौरान कोहनी में चोट भी लगी तो वहीं बीते दिनों उनका प्रदर्शन भी टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते गंभीर उनको बाहर करने पर विचार कर सकते हैं।

नितीश कुमार रेड्डी का ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू!

Gautam Gambhir

ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की टेस्ट टीम में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। खबरों की मानें तो गंभीर (Gautam Gambhir) पहले टेस्ट में उनकी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं। नितीश कुमार रेड्डी के लिए ये बहुत बड़ी चुनौती होगी लेकिन अगर वो अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं तो टीम इंडिया के लिए अहम साबित होंगे।

फिलहाल रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि उनका पर्थ में डेब्यू पक्का है और ऐसा होता है तो सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की प्लेइंग-XI में जगह नहीं बन रही है। नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) अपनी प्रतिभा को आईपीएल और टी20 इंटरनेशनल में दिखा चुके हैं। लेकिन, टेस्ट असली अग्निपरीक्षा है। उन्हें अपनी जगह पक्की करना है तो इस मौके को भुनाना होगा।

ऑस्ट्रेलिया में फलॉप रहे नितीश कुमार रेड्डी

नितीश कुमार रेड्डी को इंडिया ए की टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भेज दिया गया था ताकि वो वहीं कि पिचों पर ज्यादा समय बिता सके। इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए उनका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा था। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली 4 पारियों में उनके बल्ले से केवल 71 रन निकले तो वहीं गेंदबाजी में वो केवल 1 विकेट ही ले पाए।

लेकिन इसके बाद टीम मैनेजमेंट उनके ऊपर भरोसा दिखा रहा है। पर्थ में उनका प्रदर्शन ही पूरे मैच में भारत के लिए अंतर पैदा कर सकता है। उनकी पिछली साथ पारियों की बात करें तो क्रमश: 16, 38, 0, 17, 47, 34, 0 रही है। हालांकि इसके बावजूद गौतम गंभीर उन पर यकीन करना चाहते हैं। 

यह भी पढ़िए- गौतम गंभीर को नहीं इस खिलाड़ी पर भरोसा, फिर क्यों लेकर गए ऑस्ट्रेलिया, सिर्फ टूरिस्ट बनकर रह गया ये बल्लेबाज

Sarfaraz Khan Nitish Kumar Reddy Border Gavaskar Trophy 2024-25 ind vs aus Gautam Gambhir