टीम इंडिया के परमानेंट टी20 उपकप्तान का हुआ ऐलान! जय शाह ने हार्दिक-गिल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी
Published - 19 Nov 2024, 08:11 AM

टीम इंडिया (Team India) का इस साल टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। लेकिन आने वाले समय में टीम इंडिया के टी20 उपकप्तान का ऐलान हो सकता है। जय शाह ने अब किस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) की टी20 उपकप्तानी सौंपने का मन बनाया है। अगर ये खिलाड़ी टीम इंडिया की टी20 टीम में वापसी करता है तो सूर्यकुमार यादव कप्तान बने रहेंगे और इस खिलाड़ी को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है…
युवा टीम इंडिया का टी20 में धमाका जारी
टी20 विश्व कप 2024 में जीत हासिल करने के बाद से ही टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) युवा खिलाड़ियों को तरजीह दे रही है। युवा खिलाड़ियों ने भी फैंस और टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया है और शानदार प्रदर्शन कर के दिखाया है। हाल ही में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को बेहतरीन प्रदर्शन कर उसी के घर में जीत हासलि की है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस साल भारत एक भी टी20 सीरीज नहीं हारा है।
सूर्यकुमार यादव ही रहेंगे भारत के कप्तान
टी20 विश्व कप में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंप दी गई थी। रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल में संन्यास का ऐलान करने के बाद उनको कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनकी कप्तानी में इस साल भारत ने जीत का सिलसिला जारी रखा है। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 इंटरनेशनल में भी एक उपकप्तान की तलाश है।
कौन होगा अगला टी20 में उपकप्तान?
सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी कर रहे हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जैसे ही टी20 टीम में वापसी होगी उनका इस फॉर्मेट में भी उपकप्तानी की भूमिका सौंपी जा सकती है। हाल ही में उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह टीम पर्थ टेस्ट में कप्तानी भी करते हउए दिखाई देंगे।
यह भी पढ़िए- 4,4,4,4,4,4,4,4..... ऑस्ट्रेलिया में इस भारतीय बल्लेबाज ने किया करिश्मा, कंगारुओं के खिलाफ जड़ा 241 रन का दोहरा शतक
Tagged:
team india jay shah jasprit bumrah Suryakumar Yadav