6,6,6,6,6,4,4,4.... रणजी में चमक गया हार्दिक पांड्या का सबसे बड़ा दुश्मन, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए खेली 159 रन की तूफानी पारी

रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए एक ऑलराउंडर ने शानदार प्रदर्शन किया है। उनके इस प्रदर्शन के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए सबसे बड़ा खतरा खड़ा हो गया है। ये खिलाड़ी आपको जल्द ही टीम इंडिया के लिए...

author-image
CAH Cricket
New Update
Hardik Pandya (3)

रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए एक ऑलराउंडर ने शानदार प्रदर्शन किया है। उनके इस प्रदर्शन के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए सबसे बड़ा खतरा खड़ा हो गया है। ये खिलाड़ी आपको जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलता हुआ नजर आएगा। टीम इंडिया के मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए बड़ा खतरा बनकर सामने खड़ा हो रहा है ये खिलाड़ी। इस खिलाड़ी ने रणजी में शानदार प्रदर्शन किया है। आइए आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी है कौन…

यह भी पढ़िए- करुण नायर-चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद शमी अचानक ऑस्ट्रेलिया हुए रवाना, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बदल गई पूरी टीम

हार्दिक पांड्या का सबसे बड़ा दुश्मन!

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की ऐसे तो किसी से दुश्मनी तो नहीं है लेकिन टीम इंडिया में हर पोजीशन के लिए कई खिलाड़ी जिद्दोजहत करते हैं। ऐसे में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी के भी सभी गुण हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तरह ही हैं। ऐसे में अगर नितीश कुमार रेड्डी को टीम इंडिया में जगह दी जाएगी तो हार्दिक पांड्या को बाहर बैठना पड़ेगा। इसी के तर्ज पर नितीश कुमार रेड्डी हार्दिक पांड्या के सबसे बड़े दुश्मन माने जा रहे हैं। 

रणजी में नितीश रेड्डी का धमाका

Hardik Pandya

साल 2024 फरवरी में खेले गए रणजी मुकाबले में बिहार और आंद्र प्रदेश की टीम का मुकाबला हुआ था। आंद्र प्रदेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 159 रन बना डाले। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 186 गेंदों का सामना किया था। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस पारी में 16 चौके और 5 छक्के जड़े। उनके घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है और उन्हें टेस्ट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह तैयार किया जा रहा है।

आंद्र ने नीतीश के दम पर जीता मुकाबला

नीतीश कुमार रेड्डी ने बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में कमाल करते हुए इस मुकाबले में 3 विकेट हासिल किए। पहली पारी में उनके ना 2 विकेट रहे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने एक विकेट चटकाया। अनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हे प्लेयर ऑप द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। आंद्र ने इस मैच में एकतरफा पारी और 157 रनों से मैच में जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नितीश टीम के साथ जुड़े हैं और टेस्ट टीम में डेब्यू करते हुए भी दिखाई देंगे। 

यह भी पढ़िए- पर्थ टेस्ट से सरफराज खान को गौतम गंभीर ने किया बाहर, पिछली 7 पारियों में फ्लॉप होने वाले को कराया डेब्यू

Ranji trophy hardik pandya Nitish Kumar Reddy