रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया ना जाने पर आगबबूला हुआ ये भारतीय दिग्गज, बेटा होने पर दे डाला ऐसा बयान, सुनाई खरी-खरी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। निजी कारणों के चलते वह इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ऐसे में अब पूर्व विकेटकीपर ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
This Indian legend got furious when Rohit Sharma did not go to Australia gave such statement on having a son

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। निजी कारणों के चलते वह इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कमान सौंपी जाएगी। वहीं, पूर्व भारतीय विकेटकीपर रोहित शर्मा के पर्थ टेस्ट मैच से दूर रहने के फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। इसकी वजह से उन्होंने हिटमैन पर तंज कसा और उन्हें मैच का हिस्सा बनने की सलाह दी।

पूर्व विकेटकीपर ने लगाई रोहित शर्मा को फटकार 

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवा देने के बाद भारतीय टीम के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 काफी अहम हो गई है। अगर टीम इंडिया यह सीरीज हार जाती है तो उसके आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 खेलने का सपना टूट जाएगा।

ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पर्थ टेस्ट मैच से बाहर रहना टीम के लिए काफी महंगा साबित हो सकता है। दरअसल, हिटमैन हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं, जिसके चलते उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए बीसीसीआई स ब्रेक मांगा है। वहीं, अब पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने उन्हें इस मामले पर खूब खरी-खोटी सुनाई है। 

रोहित शर्मा को सुनाई खरी-खोटी 

WTC Final

पूर्व विकेटकीपर सुरेंद्र खन्ना ने आईएएनएस के हवाले से बातचीत करते हुए कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दूसरी बार पिता और उनका परिवार पूरा होने के लिए बधाई। लेकिन अब उन्हें जल्द से जल्द टीम से जुड़ना चाहिए। पूर्व खिलाड़ी ने अपना किस्सा सुनाते हुए कहा कि उन्होंने रिसेप्शन से लौटने के बाद एक मैच खेला। उन्होंने बताया, 

“सबसे पहले मैं रोहित और उनके परिवार को इस खुशी के मौके पर बधाई देना चाहता हूं. रोहित की अब एक बेटी और एक बेटा है, यानी अब उनका परिवार पूरा हो गया है और उसके लिए उन्हें बधाई. अब रोहित को जल्द से जल्द टीम के साथ शामिल हो जाना चाहिए। मुझे याद है जब मेरी शादी हुई थी, तो मुझे अपने रिसेप्शन के दिन ही एक मैच के लिए लौटना था. जब मैं अपने कमरे में पहुंचा, तो सुबह के 4 बज रहे थे और मेरी पत्नी ने मुझे मैच के लिए एयरपोर्ट जाने के लिए जगाया. इस तरह की प्रतिबद्धता ही खिलाड़ियों को एक अलग पहचान दिलाती है.” 

भारत को खलेगी रोहित शर्मा की कमी 

पर्थ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति से टीम इंडिया के बैटिंग कॉमबीनेश पर काफी फर्क पड़ेगा। उनकी गैरमौजूदगी में टीम प्रबंधन युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल से ओपनिंग करवा सकती है। लेकिन यह जोड़ी पर्थ की तेज और स्विंग पिच पर वैसा प्रभाव नहीं डाल पाएगी जैसा हिटमैन डाल सकते थे।

एक तरफ जहां यशस्वी जायसवाल पहली बार ऑस्ट्रेलियाई पिच पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे, वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल फिलहाल आउट ऑफ फॉर्म हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के लिए कंगारू टीम के खिलाफ कप्तानी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट के लिए गंभीर ने किया प्लेइंग-XI का ऐलान, अश्विन-जुरेल की एंट्री करा जडेजा-सुंदर को किया बाहर, नीतीश को दिया डेब्यू

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4,4….Sanju Samson ने रणजी गेंदबाजों की बनाई चटनी, 28 गेंदों पर ही 122 रन ठोक उड़ाए पूरी दुनिया के होश

border gavaskar trohpy ind vs aus Rohit Sharma