बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड क्रिकेट टीम (IND vs ENG) से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए अंग्रेजी खिलाड़ी भारत दौरा करने वाले हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज बेहद खास है। IND vs ENG ODI सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दावेदारी पेश करना चाहेंगे। वहीं, भारतीय चयनकर्ता इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाली इस वनडे सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं। तो आइए देखते हैं कि किन खिलाड़ियों को इसमें डेब्यू करने का मौका मिलने की संभावना है?
इंग्लैंड के खिलाफ दो ऑपनर्स करेंगे डेब्यू!
फरवरी-मार्च में खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम को महज तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं, जिसमें उसका सामना इंग्लैंड से होगा। भारतीय चयनकर्ता इस श्रृंखला में सभी खिलाड़ियों पर खास नजर रखेंगे। वहीं, कुछ क्रिकेटरों को परखने के लिए टीम इंडिया प्रबंधन उन्हें डेब्यू का मौका दे सकता है। इस कड़ी में जो दो नाम सबसे पहले सामने आ रहे हैं, वे हैं अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह का है। इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर सिलेक्टर्स को खासा प्रभावित किया है।
चार विकेटकीपर्स को मौका
अभिषेक शर्माने 53 लिस्ट ए मैच की 52 पारियों में 1547 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल है। बात की जाए प्रभसिमरन सिंह के लिस्ट ए करियर की तो वह 53 मैच की 34 पारियों में 1040 रन बना चुके हैं। इसके अलावा टीम में चार विकेटकीपर्स का चयन हो सकता है। अपनी पिछली पांच मैच की तीन पारियों में शतक जड़ने वाले संजू सैमसन का चयन होना लगभग तय है।
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में विस्फोटक प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत को भी IND vs ENG वनडे सीरीज के लिए चुना जाएगा। युवा विकेटकीपर जितेश शर्मा को भी इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिल सकता है। वह 47 लिस्ट ए में 1350 रन बनाने में सफल रहें हैं।
ऐसा रहेगा IND vs ENG ODI सीरीज का शेड्यूल
6 फरवरी 2025 से टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज करेगी। नागपूर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा। 9 फरवरी को ओडिशा के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम दूसरे वनडे मैच की मेजबानी करेगा। वहीं, तीसरा मैच का आयोजन 12 फरवरी को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। बता दें कि इससे पहले भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी। जबकि 2 फरवरी को दोनों टीमें आखिरी और पांचवें मैच के लिए आमने-सामने आएंगी।
IND vs ENG ODI सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें: इस कीवी खिलाड़ी के सिर चढ़कर बोला कोकीन का नशा, 11 गेंद में कूटे 30 लिये 2 विकेट, मैच जिताकर हुआ गिरफ्तार