इस कीवी खिलाड़ी के सिर चढ़कर बोला कोकीन का नशा, 11 गेंद में कूटे 30 लिये 2 विकेट, मैच जिताकर हुआ गिरफ्तार

New Zealand: न्यूजीलैंड टीम के खूंखा ऑलराउंडर को कोकीश का सेवन करके मैच खेलने का दोषी पाया गया है, जिसके चलते उन पर इतने समय का प्रतिबंधित कर...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
New Zealand player doug-bracewell drunk on cocaine hit 30 runs in 11 balls and took 2 wickets after he was arrested

New Zealand: नशीले पदार्थों का सेवल करना क्रिकेट की दुनिया में गैरकानूनी माना जाता है। अगर खिलाड़ियों को ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उन्हें इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ता है। हाल ही में क्रिकेट फील्ड पर ऐसा ही कुछ देखने को मिला। न्यूजीलैंड (New Zealand) का खिलाड़ी मैदान पर कोकीन का सेवन करके उतरा। जैसे ही इसकी खबर टीम मैनेजमेंट को लगी, इस खिलाड़ी के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया गया। कोकीन का सेवन करने के चलते इस खिलाड़ी को 1 महीने के लिए बैन कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ेंः वर्ल्ड कप 2023 के 15 सदस्यीय टीम में से 12 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी खेलेंगे, एक नजर में देखें टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड

New Zealand के इस खिलाड़ी पर लगा कोकीन के सेवन का आरोप

्दहु

न्यूजीलैंड (New Zealand) के तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल (Doug Bracewell) पर कोकीन लेने का आरोप लगा है। इस साल जनवरी में सेंट्रल स्टैग्स और वेलिंगटन के बीच खेले गए टी20 मैच में कोकीन लेकर खेलने के दोषी पाए गए हैं। इस मैच में ब्रेसवेल ने अपनी टीम के बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार खेल दिखाया है। बल्लेबाजी करते हुए ब्रेसवेल ने 11 गेदों में 30 रन बनाए थे, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 2 विकेट चटकाए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

डग ब्रेसवेल पर लगा था एक महीने का बैन 

कोकीन के टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्पोर्ट्स इंटीग्रिटी कमीशन ते काहू रौनुई ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के बल्लेबाज डग ब्रेसवेल को एक महीने के लिए क्रिकेट खेलने से प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि उन्हें कम सजा मिली है क्योंकि ब्रेसवेल ने कोकीन का सेवन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले किया था। ब्रेसवेल पर शुरू में 3 महीने का प्रतिबंध लगाया गया था, जिसे इलाज के बाद घटाकर एक महीने का कर दिया गया था। अप्रैल 2024 तक की अवधि के लिए लगाए गए इस प्रतिबंध का मतलब है कि ब्रेसवेल पहले ही अपना निलंबन पूरा कर चुके हैं और अब क्रिकेट में वापसी के लिए स्वतंत्र है। 

2023 में न्यूजीलैंड टीम ने कर दिया था ड्रॉप

डन ब्रेसवेल (Doug Bracewell) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल खेला था। उसके बाद कीवी टीम ने इस खिलाड़ी को ड्रॉप कर दिया था।ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए 28 टेस्ट, 21 वनडे और 20 टी-20 मैच खेले हैं। 28 टेस्ट मैच में उन्होंने 74 विकेट चटकाए हैं। 21 वनडे मैच में उनके नाम 26 और 20 टी-20 मैच में उनके नाम 20 विकेट हैं।

यह भी पढ़ेंः हार्दिक पांड्या की चमकी किस्मत, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होंगे टीम इंडिया के कप्तान, रोहित शर्मा की हुई छुट्टी

New Zealand New Zealand cricket team