ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए भारत के नए कप्तान और उपकप्तान का हुआ ऐलान, रोहित-बुमराह नहीं इन 2 खिलाड़ियों को मिली जिम्मेदारी
Published - 20 Nov 2024, 07:52 AM

IND vs AUS: टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए कमर कस चुके हैं। सभी खिलाड़ी इस सीरीज में एक बार फिर से जीत हासिल करने के लिए लगातार प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वन-डे सीरीज (IND vs AUS) के लिए टीम इंडिया के नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान कर दिया गया है। यहां आपको बता दें हम रोहित शर्मा और बुमराह की बात नहीं कर रहे हैं…
BGT सीरीज के बीच वनडे के लिए नई टीम का हुआ ऐलान
एक तरफ पुरुष टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) के लिए तैयार नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई ने महिला टीम वन-डे सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया कर दिया है। भारतीय महिला टीम भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 3 वन-डे मैचों की सीरीज खेलने के लिए जा रही है। आपको बता दें महिला टीमों के बीच होने वाली इस सीरीज की शुरूआत 5 दिसंबर से होने वाली है।
हरमनप्रीत की कप्तानी में खेलेगी टीम इंडिया
महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे (IND vs AUS) के लिए 35 साल की हरमनप्रीत कौर को कप्तानी सौंपी गई है। तो वहीं सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। इस सीरीज में जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया को शानदार प्रदर्शन करना होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के सामने अक्सर भारतीय महिला टीम घुटने टेक देती है।
सीरीज के लिए कैसी होगी टीम इंडिया
महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज (IND vs AUS) की शुरूआत 5 दिसंबर से शुरू हो रही है। इस वन-डे सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है तो वहीं हरलीन देयोल एक साल के बाद टीम इंडिया में वपासी करती हुई दिखाई देंगी।
IND vs AUS ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकोर
Tagged:
team india indian women cricket team IND vs AUS ODI series ind vs aus