Shahrukh Khan: टीम इंडिया तो इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है लेकिन इसके साथ कई और टूर्नामेंट भी खेले जा रहे हैं। बोर्ड की तरफ से जारी की गई नई टीम में बल्लेबाज शाहरूख (Shahrukh Khan) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। तो वहीं इसी के साथ साई सुदर्शन को टीम का उपकप्तान बनाया है। इस टीम में 7 गेंदबाजों समेत 9 बल्लेबाजों को जगह दी गई है। टीम इंडिया के स्टार मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया गया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि ये कौन सी टीम तैयार की जा रही है….
यह भी पढ़िए- पर्थ टेस्ट इस भारतीय खिलाड़ी का है अंतिम मैच, फिर हमेशा के लिए करने जा रहा संन्यास का ऐलान
शैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की तैयारी शुरू
भारत में रणजी के साथ-साथ अब शैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 की शुरूआत भी होने जा रही है। 23 नवंबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में अपनी टीमों के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इसी के साथ शैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल रविवार 15 दिसंबर को खेला जाएगा। आपको बता दें यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाता है। अब इसी टूर्नामेंट के लिए तमिलनाडु टीम का ऐलान करते हुए शाहरूख खान (Shahrukh Khan) को कप्तानी सौंपी गई है।
तमिलनाडु रही है सबसे सफल टीम
शैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के लिए तमिलनाडु की टीम का ऐलान किया जा चुका है। इस टूर्नामेंट के लिए बल्लेबाज शाहरूख खान (Shahrukh Khan) को टीम की कमान सौंपी गई है। तो वहीं इसी के साथ साई सुदर्शन को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पिछले साल इस टीम के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी वाशिंगटन सुंदर निभा रहे थे लेकिन इस बार वो टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं।
तमिलनाडु की टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है और पिछले चार सालों में दो बार इस टीम ने खिताब पर कब्जा किया है। इस बार टीम की कमान शाहरूख खान (Shahrukh Khan) को सौंपी गई है तो देखना दिलचस्प होगी की टीम का प्रदर्शन किस तरह का होगा।
7 गेंदबाज और 9 बल्लेबाजों को स्क्वॉड में मिली जगह
तमिनाडु के 18 सदस्यीय दल का ऐलान करते हुए 7 गेंदबाजों और 9 बल्लेबाजों को टीम में चुना गया है। 7 गेंदबाज के तौर पर गुरजापनीत सिंह, मोहम्मद अली, मोहम्मद मोहम्मद, साई किशोर, संदीप वारियर, मनीमरन सिद्धार्थ और वरूण चक्रवर्ती का नाम शामिल है। वहीं बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में कप्तान शाहरूख खान (Shahrukh Khan), साई सुदर्शन, रितिक ईश्वरन, एन जगदीसन, बूपाथी कुमार, प्रदोश रंजन पॉल, आंद्रे सिद्धार्थ, विजय शंकर, सोनू यादव का नाम शामिल है।
तमिलनाडु की टीम का ऐलान
इस साल होने वाली शैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु की टीम मजबूत नजर आ रही है। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण किया गया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसी है तमिलनाडु की टीम…
शाहरुख खान (कप्तान), साई सुदर्शन (उपकप्तान), रितिक ईश्वरन, बाबा इंद्रजीत, नारायण जगदीशन, बूपाथी कुमार, प्रदोष रंजन पॉल (विकेटकीपर), तुषार रहेजा (विकेटकीपर), आंद्रे सिद्धार्थ, विजय शंकर, सोनू यादव, गुरजपनीत सिंह, मोहम्मद अली, मोहम्मद मोहम्मद, साई किशोर, संदीप वॉरियर, मनिमरन सिद्धार्थ, वरुण चक्रवर्ती।