ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser Mcgurk) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल के लेकर ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट में कई आतिशी पारियां खेली हैं। इसी के चलते हाल ही में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के टीम में भी मौका मिला है। जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser Mcgurk) ने एक ऐसी पारी केल डाली है जिसमें उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान उन्होंने एबी डिविलियर्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए 38 गेंदों में 125 रन ठोक डाले…
जेक फ्रेजर मैकगर्क ने रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वन-डे कप टूर्नामेंट में जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser Mcgurk) ने एक ऐसी पारी खेल डाली है जिसको सोच पाना भी मुश्किल ही नजर आता है। तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 38 गेंदों में 125 रन ठोंक डाले। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 13 छक्के बरसाए। आपको बता दें ये मुकाबला तस्मानिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।
एबी डिविलियर्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा
जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser Mcgurk) ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ शतक जड़ते हुए एबी डिविलियर्स का वन-डे में सबसे तेज शतक वाला रिकॉर्ड भी तोड़ डाला। हालांकि आपको बता दें एबी डिविलियर्स ने जो शतक बनाया था वो इंटरनेशनल मुकाबला था और जेक फ्रेजर मैकगर्क ने घेरलू क्रिकेट में ये कारनाम किया है। इस मुकाबले में जेक फ्रेजर मैकगर्क साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेल रहे थे। एबी डिविलियर्स ने 31 गेंदों में वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था।
जेक फ्रेजर मैकगर्क नहीं बचा पाए मैच
तस्मानिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मुकबाले में भले ही जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser Mcgurk) ने शानदार बल्लेबाजी की थी लेकिन वो अपनी टीम को मैच जिता नहीं पाए। तस्मानिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 435 रन ठोंक डाले लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरूआत तो शानदार रही लेकिन जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser Mcgurk) के आउट होते ही पूरी टीम बिखरती हुई नजर आई और 398 रनों के स्कोर पर सिमट गई।
यह भी पढ़िए- पर्थ टेस्ट इस भारतीय खिलाड़ी का है अंतिम मैच, फिर हमेशा के लिए करने जा रहा संन्यास का ऐलान