पर्थ टेस्ट इस भारतीय खिलाड़ी का है अंतिम मैच, फिर हमेशा के लिए करने जा रहा संन्यास का ऐलान
Published - 20 Nov 2024, 06:40 AM

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत का दबदबा रहा है और आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने साल 2014/15 में सीरीज जीती थी। इस बार की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी साबित हो सकती है। यहां तक की एक खिलाड़ी तो 22 नवंबर से होने वाले पर्थ टेस्ट के बाद ही संन्यास का पूरा मन बना चुका है। आइए आपको बताते हैं….
यह भी पढ़िए- बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 खेलेगी टीम इंडिया! इसके लिए 15 सदस्यीय घोषित, 8 ऑलराउंडर-5 गेंदबाज शामिल
पर्थ टेस्ट इस भारतीय खिलाड़ी का आखिरी
22 नवंबर से पर्थ टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत होने जा रही है। पर्थ की उछाल भरी पिच पर ज्यादातर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है, जिसके चलते टीमें प्लेइंग 11 में स्पिन गेंदबाजों को तरजीह नहीं देती हैं। भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन अगर इस मैच में खेलते हैं तो उनका ये आखिरी टेस्ट मैच साबित हो सकता है।
अश्विन करेंगे पर्थ में संन्यास का ऐलान!
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) पर्थ टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। अगर उनको प्लेइंग 11 में जगह मिलती है तो उनको आगे के मुकाबलों में जगह बनाने के लिए पर्थ में शानदार प्रदर्शन करना होगा। लेकिन अगर वो इस मैच (IND vs AUS) में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम हो जाते हैं तो उनको बाकि मुकाबलों में जगह मिल पाना मुश्किल ही नजर आ रहा है। इसका एक बड़ा कारण ये भी है कि ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में स्पिनर का कुछ खास बोलबाला नहीं है। ऐसे में उन्हें एक मैच खिलाकर विदाई देने का फैसला किया जा सकता है।
BGT में अश्विन की भूमिका होगी अहम
भारत में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) में आर अश्विन हमेशा से ही टीम इंडिया के लिए अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहै हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से ही उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। अश्विन ने अब तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 22 मुकाबले खेले हैं जिनकी 42 पारियों में उनके नाम 114 विकेट दर्ज हैं। इस बार शुरू होने वाली सीरीज में भी अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो वो टीम इंडिया के लिए बड़ा अंतर बना सकते हैं।
Tagged:
r ashwin Border Gavaskar Trophy 2024-25 ind vs aus