बड़ी खबर: IPL 2025 के क्वालीफायर मैच पंजाब में कराने के लिए बोर्ड को Harbhajan Singh ने मनाया, खुद BCCI ने किया खुलासा

Published - 21 May 2025, 07:05 PM

Harbhajan Singh Convinced BCCI To Move IPL 2025 Playoffs To PCA Mullanpur

Harbhajan Singh: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव की है। जल्द ही क्वालीफायर मुकाबलें भी खेले जाएंगे। लेकिन इससे पहले क्वालीफायर और फाइनल मैचों के वेन्यू सामने आ चुके हैं। जिसके बाद अब एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया है कि भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने बीसीसीआई को आईपीएल वेन्यू में बदलाव के लिए मनाया है। क्या कहती है रिपोर्ट, क्या है पूरी बात? जानिए..

पंजाब में मैच कराने के लिए Harbhajan Singh ने BCCI को मनाया

Harbhajan Singh Convinced BCCI To Move IPL 2025 Playoffs To PCA Mullanpur 1

इंडियन प्रीमियर लीग के प्ले-ऑफ के मैच पहली बार पंजाब के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले जाएंगे। न्यू चंडीगढ़ में बने इस स्टेडियम में आईपीएल 2025 में पहली बार मैच खेले गए हैं और अब सीजन के दो प्ले-ऑफ मैचों की जिम्मेदारी भी इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे। बताया जा रहा रहा है कि मैचो को पंजाब में कराने के लिए टीम इंडिया के एक पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बीसीसीआई को मनाया है। बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि "टूर्नामेंट के एक हफ्ते के निलंबन से पहले हैदराबाद और कोलकाता को आखिरी चार मैचों की मेजबानी करनी थी। प्लेऑफ के लिए नए स्थानों का फैसला आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मौसम की स्थिति और अन्य मापदंडों को ध्यान में रखते हुए किया था।"

पंजाब में क्रिकेट को मिले बढ़ावा, Harbhajan Singh ने BCCI के सामने रखी मांग!

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के चीफ क्रिकेटिंग एडवाइजर हैं। बताया जा रहा है कि हरभजन सिंह पंजाब क्रिकेट को बढ़ावा देने के प्रयास में हैं। IANS ने सूत्र के हवाले से लिखा कि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के चीफ क्रिकेटिंग एडवाइजर हरभजन सिंह ने बोर्ड के अधिकारियों को बताया कि सुविधाओं और दर्शकों के उत्साह के मामले मुल्लानपुर स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है। पंजाब क्रिकेट को बढ़ावा मिले, इसलिए वो ज्यादा से ज्यादा मैच पंजाब में कराना चाहते हैं।

रिपोर्ट मे बताया गया है कि दिग्गज गेंदबाज हरभजन (Harbhajan Singh) ने इसके लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने प्रमुख निर्णय निर्माताओं को आश्वस्त किया कि न्यू चंडीगढ़ सुविधाओं और दर्शकों के उत्साह दोनों के मामले में तैयार है। वह सिर्फ पैरवी नहीं कर रहे थे, बल्कि वो निरीक्षण दौरों, पिच चर्चाओं और लॉजिस्टिक योजना में गहराई से शामिल थे।

मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले जाएंगे दो प्ले-ऑफ मैच

आईपीएल 2025 के दो प्ले-ऑफ मैच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले जाएंगे। जिसमें 29 मई को क्वलिफायर 1 और 30 मई को एलिमिनेटर मैच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि क्वालिफायर 2 और फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। पंजाब में मैच होने से वहां के लोगों ने खुशी जाहिर की है। आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2025 की खोज वैभव सूर्यवंशी ने नेचुरल गेम के नाम पर मुंह छिपाने वाले प्लेयर्स के लिए कह दी मिर्ची लगने वाली बात

Tagged:

harbhajan singh IPL 2025 PUNJAB KINGS