दिल्ली कैपिटल्स के जख्मों पर BCCI ने छिड़का नमक, कप्तान अक्षर पटेल को सुनाई कड़ी सजा
Published - 14 Apr 2025, 09:56 AM

Table of Contents
रविवार को मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अक्षर पटेल (Axar Patel) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से पटखनी दी। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें हार्दिक पंड्या एंड कंपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजों में कमाल की नजर आई। इस प्रदर्शन के कारण मुंबई इंडियंस दिल्ली के मुंह से जीत छीनने में सफल रही। वहीं, अब कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) को एक और बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया है।
अक्षर पटेल पर चला बीसीसीआई का डंडा
13 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का 29वां मुकाबला खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स का मुंबई इंडियंस से सामना हुआ। अपने शुरुआती चार मैच जीतने वाली अक्षर पटेल की टीम इस भिड़ंत में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही, जिसकी वजह से उसे 12 रनों से हार झेलनी पड़ी। वहीं, अब बीसीसीआई ने कप्तान को कड़ी सजा सुनाई है। दरअसल, भारतीय बोर्ड ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अक्षर पटेल (Axar Patel) को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया है, जिसकी वजह से उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है।
लाखों का लगा जुर्माना
DC vs MI मैच के बाद बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी की जिसमें उन्होंने अक्षर पटेल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाने की जानकारी दी। भारतीय बोर्ड ने लिखा कि,
“दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ IPL मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाया गया है. यह IPL के कोड ऑफ कंडक्ट के स्लो ओवर रेट से संबंधित अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए अक्षर पटेल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.”
मुंबई इंडियंस के हाथ लगी धमाकेदार जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई मुंबई इंडियंस ने 206 रन का टारगेट सेट किया। इस दौरान रायन रिकलटन ने 41 रन, सूर्यकुमार यादव ने 40 रन और तिलक वर्मा ने 59 रन बनाए। नमन धीर 17 गेंदों में 38 रन जड़कर नाबाद रहे। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की पारी 193 रनों पट सिमट गई। एक समय ऐसा लग रहा था कि स्कोरबोर्ड तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन 11.4वें ओवर में करुण नायर के आउट होने के साथ ही कहानी बदल गई। उनके पवेलीयन लौट जाने के बाद दिल्ली के विकेटों का पतन शुरू हो गया और 19 ओवर में पूरी टीम ऑलआउट हो गई।
यह भी पढ़ें: CSK ने फैंस की अपील को किया नजरअंदाज, ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने पर 17 साल के खिलाड़ी को किया शामिल!
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर