/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/14/VmA22rRFcSBQibbip2mr.png)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 29 मैच खेले जा चुके हैं, जिसके बाद प्लेऑफ की तस्वीर कुछ हद तक साफ हो गई है। अब तक कई टीमों ने अपने प्रदर्शन से फैंस के दिलों में छाप छोड़ी है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस अच्छा परफ़ोर्मेंस करने में असफल रही। इन दोनों टीमों को जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा, जिसका नुकसान इन्हें अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में हुआ है। इनके अलावा दो और ऐसी टीमें जिनकी हालत मौजूद सीजन में खराब नजर आई है। तो आइए इस लेख के माध्यम से आईपीएल 2025 प्लेऑफ के समीकरण के बारे में जानते हैं..
IPL 2025 प्लेऑफ़ में जगह बना सकती हैं ये चार टीमें
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का कारवां धीरे-धीरे अपने दूसरे चरण में प्रवेश कर रहा है। अब तक खेले गए 28 मैचों में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की है। हालांकि, इस बीच कुछ टीमों की स्थिति काफी बुरी नजर आई है। वहीं, चार टीमों ने अपने शानदार प्रदर्शन से अंक तालिका पर अपना दबदबा कायम रखा है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की।
पॉइंट्स टेबल में कायम रखा दबदबा
रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को भले ही मुंबई इंडियंस के हाथों 12 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है, लेकिन अक्षर पटेल की अगुवाई में टीम अच्छा प्रदर्शन करती नजर आई है। लगातार चार मैच जीतने के बाद दिल्ली ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) एंड कंपनी के खिलाफ हार का मुंह देखा। डीसी के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स चार मैच जीत पाए हैं। इसके साथ ही इन टीमों ने आठ अंक अपने खाते में डाल लिए और प्लेऑफ के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया।
टॉप-1 पर है गुजरात का कब्जा
आईपीएल 2025 प्लेऑफ (IPL 2025) में पहुंचने के लिए टीमों को कम से कम 14 अंक चाहिए। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु इसी लय के साथ प्रदर्शन करती है तो ये चारों टीमें प्लेऑफ़ में जगह बना लेगी। मौजूदा समय में जीटी, डीसी, आरसीबी और एलएसजी क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर काबिज है। अगर हम निचले चार स्थानों की बात करें तो मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स हैं।
इन 4 टीमों के फाइनल खेलने का टूटेगा सपना!
चेन्नई सुपर किंग्स को छोड़ दें तो मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के पास दो अंक है। लिहाजा, उन्हें प्लेऑफ़ की रेस में बने रहने के लिए अधिकतम 20 अंकों की जरूरत होगी। इसलिए उन्हें अपने शेष सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, ताकि उनका नेट रन रेट भी सुधार जाए। अगर इस बीच इन तीनों टीमों के हाथों चार मैच में लगती है तो इनके प्लेऑफ़ में जाने का सपना टूट जाएगा। नजर डाली जाए चेन्नई सुपर किंग्स के हाल पर तो बचे हुए आठ में से छह मैच किसी भी कीमत में जीतने होंगे। यदि वो ऐसा नहीं कर पाती है तो उसके कहते में 14 अंक नहीं होंगे और उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।
यहां देखिए IPL 2025 पॉइंट्स टेबल का हाल:
यह भी पढ़ें: RCB की जीत के बाद विराट कोहली को राहुल द्रविड़ ने किया IGNORE, सोशल मीडिया पर वायरल VIDEO