RCB की जीत के बाद विराट कोहली को राहुल द्रविड़ ने किया IGNORE, सोशल मीडिया पर वायरल VIDEO

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) सामने से जाकर राहुल द्रविड़ से बात करने की कोशिश करते हैं, लेकिन द्रविड़ कुछ कहकर आगे बढ़ जाते हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Virat Kohli and Rahul Dravid

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 28वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया था। आरसीबी ने विराट कोहली (Virat Kohli) की नाबाद 62 रन की तूफानी पारी की मदद से यह मैच 9 विकेट से आसानी से जीत लिया। मगर जीत के बाद मैदान पर कुछ ऐसा घटा, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इस समय राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं और मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) राहुल द्रविड़ से कुछ कहते हैं, लेकिन वह उन्हें पूरी तरह से इग्नोर करके आगे बढ़ जाते हैं। 

राहुल द्रविड़ ने किया विराट को Ignore!Virat Kohli and Rahul Dravid Talk

9 विकेट से मैच आतिशी जीत हासिल करने के बाद आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ के पास जाते हैं और उनके थोड़ी रुकने का आग्रह करते हैं। इसके बाद बैसाखियों के सहारे चल रहे द्रविड़ विराट कोहली (Virat Kohli) को कुछ कहते हैं जैसे मानों वह कह रहे हों कि उनका आगे कोई इंतजार कर रहा है और वह विराट कोहली को वहीं छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, बाद राहुल द्रविड़ विराट के पास आते हैं और उनके साथ फिर बातचीत करते हैं। 

बता दें कि इससे पहले दोपहर के समय भी विराट कोहली (Virat Kohli) और राहुल द्रविड़ की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। उसमें द्रविड़ व्हीलचेयर पर बैठे दिखाई दिए थे और विराट कोहली उनसे आकर मिलते हैं और गले लगाते हैं। इस दौरान दोनों दिग्गज खूब हंसी मजाक करते भी दिखाई दिए थे।

कोहली ने खेली विराट पारी

वहीं, राजस्थान बनाम बेंगलुरु मुकाबले की बात करें तो इसमें रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले मेजबान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। इस मैच में आरआर यशस्वी जायसवाल की 75 रन की धांसू पारी की बदौलत 20 ओवर में 173 रन बनाने में सफल रहती है। 174 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर धमाकेदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े।

आरसीबी को फिल साल्ट (65) के रूप में पहला झटका लगता है, लेकिन इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने नंबर तीन बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर टीम को आसान जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाते हैं। राजस्थान के खिलाफ विराट कोहली ने 45 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने चार चौके और दो सिक्स मारे थे। वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 28 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए थे। पडिक्कल की पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल था।

ये भी पढ़ें- ''धीमी विकेट पर टॉस...'' संजू की कप्तानी में RR को फिर मिली मात, RCB ने 9 विकेट से हराया, सैमसन ने इसे बताया हार का दोषी

ये भी पढ़ें- LSG vs CSK: विनिंग स्ट्रीक को बरकरार रखने के लिए ऋषभ पंत खेलेंगे ये दांव, इन 11 खिलाड़ियों को करेंगे प्लेइंग XI में शामिल

Virat Kohli Rahul Dravid RR vs RCB