New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/13/fMySXjdWv7H86VqH44pb.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 28वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया था। आरसीबी ने विराट कोहली (Virat Kohli) की नाबाद 62 रन की तूफानी पारी की मदद से यह मैच 9 विकेट से आसानी से जीत लिया। मगर जीत के बाद मैदान पर कुछ ऐसा घटा, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इस समय राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं और मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) राहुल द्रविड़ से कुछ कहते हैं, लेकिन वह उन्हें पूरी तरह से इग्नोर करके आगे बढ़ जाते हैं।
9 विकेट से मैच आतिशी जीत हासिल करने के बाद आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ के पास जाते हैं और उनके थोड़ी रुकने का आग्रह करते हैं। इसके बाद बैसाखियों के सहारे चल रहे द्रविड़ विराट कोहली (Virat Kohli) को कुछ कहते हैं जैसे मानों वह कह रहे हों कि उनका आगे कोई इंतजार कर रहा है और वह विराट कोहली को वहीं छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, बाद राहुल द्रविड़ विराट के पास आते हैं और उनके साथ फिर बातचीत करते हैं।
बता दें कि इससे पहले दोपहर के समय भी विराट कोहली (Virat Kohli) और राहुल द्रविड़ की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। उसमें द्रविड़ व्हीलचेयर पर बैठे दिखाई दिए थे और विराट कोहली उनसे आकर मिलते हैं और गले लगाते हैं। इस दौरान दोनों दिग्गज खूब हंसी मजाक करते भी दिखाई दिए थे।
— akash singh (@akashsingh17654) April 13, 2025
वहीं, राजस्थान बनाम बेंगलुरु मुकाबले की बात करें तो इसमें रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले मेजबान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। इस मैच में आरआर यशस्वी जायसवाल की 75 रन की धांसू पारी की बदौलत 20 ओवर में 173 रन बनाने में सफल रहती है। 174 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर धमाकेदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े।
आरसीबी को फिल साल्ट (65) के रूप में पहला झटका लगता है, लेकिन इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने नंबर तीन बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर टीम को आसान जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाते हैं। राजस्थान के खिलाफ विराट कोहली ने 45 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने चार चौके और दो सिक्स मारे थे। वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 28 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए थे। पडिक्कल की पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल था।