LSG vs CSK: विनिंग स्ट्रीक को बरकरार रखने के लिए ऋषभ पंत खेलेंगे ये दांव, इन 11 खिलाड़ियों को करेंगे प्लेइंग XI में शामिल

लखनऊ सुपर जायंट्स इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) का सामना करने जा रही है। सोमवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर होगी।...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
LSG vs CSK (1)

लखनऊ सुपर जायंट्स इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) का सामना करने जा रही है। सोमवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर होगी। जीत की हैट्रिक लगाने के बाद एलएसजी यह मुकाबला भी अपने नाम करने की कोशिश करेगी। ऐसे में आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि कप्तान ऋषभ पंत अगले मैच (LSG vs CSK) के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव कर सकते हैं?

ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

rishabh pant

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs CSK) की ओर से पारी का आगाज करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज एडन मार्करम मैदान पर आ सकते हैं। हालांकि, आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। छह मुकाबलों की छह पारियों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक की मदद से 202 रन निकले। उनका साथ देने के लिए कप्तान ऋषभ पंत का आना लगभग तय है। दरअसल, पिछले मैच में वह बतौर सलामी बल्लेबाज टीम के लिए फायदेमंद साबित हुए थे। 

इन बल्लेबाजों को मिलेगा मौका 

वेस्टइंडीज के खूंखार बल्लेबाज निकोलस पूरन के कंधों पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs CSK) के मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी। अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से उन्होंने आईपीएल 2025 में खूब धमाल मचाया है। पिछले मैच में वहसुपर जायंट्स की जीत के हीरो में से एक रहे थे। 34 गेंदों में 61 रन की पारी खेल उन्होंने एलएसजी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनके अलावा आयुष बढोनी और डेविड मिलर भी अपने बल्ले का कमाल दिखाएंगे। अब्दुल समद और हिम्मत सिंह को बतौर फिनिशर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। 

गेंदबाजी क्रम में होगा बदलाव?

अंत में नजर डाली जाए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs CSK) के गेंदबाजी क्रम की तो इसमें किसी भी तरह के बदलाव की जरूरत नहीं है। धाकड़ भारतीय खिलाड़ी दिग्वेश सिंह राठी स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। बीते कुछ मैच मे उन्होंने अपनी घातक गेंदों से विपक्षी टीम के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ी है। एक बार फिर वह इस लय के साथ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। रवि बिश्नोई और एडन मार्करम स्पिन गेंदबाजी का विकल्प होंगे। शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप और आवेश खान तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। 

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई

यह भी पढ़ें: अपने ही करियर को लात मार रहा है ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में वापसी के मिले मौके को बर्बाद करने का नहीं छोड़ रहा मौका

यह भी पढ़ें: VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने IPL को बनाया जंग का मैदान, Travis Head ने ग्लेन मैक्सवेल और स्टोइनिस से लिया पंगा

LSG vs CSK rishabh pant Nicholas Pooran IPL 2025