VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने IPL को बनाया जंग का मैदान, Travis Head ने ग्लेन मैक्सवेल और स्टोइनिस से लिया पंगा

Published - 13 Apr 2025, 08:43 AM

Travis Head , Glenn Maxwell, pbks vs srh

Travis Head: 12 अप्रैल को आईपीएल 2025 में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। यह मैच पंजाब और हैदराबाद के बीच खेला गया। पंजाब और हैदराबाद के बीच मैच चौकों, छक्कों और रनों से भरपूर रहा। लेकिन इसी बीच एक अलग घटना घटी, जब ऑस्ट्रेलिया के दो स्टार खिलाड़ी आपस में लड़ते नजर आए। उनके बीच हुई गरमागरम बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके बीच लड़ाई को अंपायर और मार्कस स्टोइनिस ने रोका। यह कोई और नहीं बल्कि आस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी ट्रैविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल थे।

Travis Head और ग्लेन मैक्सवेल के बीच बहस ने लिया विकराल रूप

 Travis Head , Glenn Maxwell, pbks vs srh

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने हैदराबाद के सामने 246 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था। जवाब में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने आक्रामक शुरुआत की। सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 9वें ओवर में ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल के बीच गरमागरम बहस हो गई। आखिरी गेंद डॉट पर जाने के बाद हेड गुस्से में मैक्सवेल से कुछ कहने लगे।

मैक्सवेल की प्रतिक्रिया भी ऐसी ही थी। इस बीच अंपायर स्थिति को शांत करने की कोशिश करते दिखे, लेकिन हेड कुछ न कुछ कहते नजर आए। वह मैक्सवेल को गुस्से से देखते हुए कुछ कहता रहे। तभी पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे मार्कस स्टोइनिस आए और हेड की आंखों में देखते हुए कुछ कहने लगे। नीचे वीडियों में सारा वकिए देख सकते है

यहां देखें वीडियो

Travis Head से बहस के दौरान स्टोइनिस भी आए

वीडियों में देखा जा सकता है कि स्टोइनिस थोड़ा मुस्कुराए और फिर दोनों अलग हो गए। लेकिन यह विवाद इस डॉट बॉल के कारण नहीं था, यह तो पहले ही शुरू हो चुका था। मैक्सवेल द्वारा फेंके गए ओवर की पांचवीं गेंद पर दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच बहस हो गई। इससे पहले हेड ने मैक्सवेल की लगातार दो गेंदों पर छक्के लगाए थे। मैक्सवेल द्वारा हेड के सामने फेंकी गई पांचवीं गेंद डॉट रही। गेंद मैक्सवेल के पास आई और उन्होंने उसे विकेटकीपर की ओर फेंक दिया। हेड को लगा कि गेंद उनके पास से निकल गई है और उन्होंने गुस्से में मैक्सवेल से कुछ कहा।

Travis Head ने खेली 66 रन की पारी

गोरतलब हो कि ट्रैविस हेड ने 37 गेंदों पर 66 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 9 चौके लगाए। हेड ने अभिषेक शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी की। सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज है।

यह भी पढ़िए : IPL में हीरो, टीम इंडिया में मौका मिलते ही जीरो, ये हैं वो 3 खिलाड़ी, जो जिन्होंने लीग में दिखाई करामात, भारतीय टीम में हुए फ्लॉप

Tagged:

Marcus Stoinis IPL 2025 Travis Head Glenn Maxwell PBKS VS SRH
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.