IPL में हीरो, टीम इंडिया में मौका मिलते ही जीरो, ये हैं वो 3 खिलाड़ी, जो जिन्होंने लीग में दिखाई करामात, भारतीय टीम में हुए फ्लॉप
Published - 13 Apr 2025, 08:08 AM

Team India: आईपीएल में कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और उसकी बदौलत उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलता है. लेकिन वे आईपीएल जैसा प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं दोहरा पाते. पिछले सालों में ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले हैं. हाल ही में तीन और ऐसे खिलाड़ी मिले हैं, जिन्होंने आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन टीम इंडिया में आने के बाद उनका परफॉर्मेंस खराब देखने को मिला. कौन हैं ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं...?
आईपीएल के ये तीन हीरो Team India में फेल
जितेश शर्मा
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने आईपीएल में कई बार शानदार प्रदर्शन किया है. वे फिलहाल आरसीबी के साथ हैं, जहां वे मैच में बल्ले से अच्छा खेलते नजर आते हैं. इससे पहले वे पंजाब किंग्स के साथ थे, जब उन्होंने टीम इंडिया में डेब्यू किया था. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में उन्हें मौके मिले थे. उनके पास भारतीय टीम में स्थाई जगह बनाने का अच्छा मौका था.
लेकिन वे भारतीय टीम (Team India) में मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाए और अपने फ्लॉप खेल की वजह से वे दूसरी या तीसरी पसंद बनकर रह गए. अगर उनके आईपीएल प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 45 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 151 की स्ट्राइक रेट से 818 रन बनाए हैं.
वेंकटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने आईपीएल 2021 में डेब्यू किया. डेब्यू सीजन में ही उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. अपने प्रदर्शन की बदौलत उन्हें भारतीय टीम (Team India) में भी एंट्री मिली. हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद वे टीम इंडिया में शामिल हुए. उन्हें मौका मिलने का अच्छा मौका भी मिला. लेकिन उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं दिखा, जिसकी वजह से वे बाहर भी हो गए हैं. अगर उनके आईपीएल प्रदर्शन पर नज़र डालें तो अय्यर ने अब तक 57 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31 की औसत से 138 की स्ट्राइक रेट से 1440 रन बनाए हैं.
देवदत्त पडिक्कल
बेंगलुरु के देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने भी आईपीएल में बहुत शानदार तरीके से डेब्यू किया. अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उन्हें भारतीय टी20 टीम (Team India) में जगह मिली. लेकिन वे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. इसके बाद उन्हें टेस्ट में मौका मिला, लेकिन टेस्ट में भी उन्होंने फ्लॉप बल्लेबाज की तरह रन बनाए. नतीजा ये है कि वो टीम इंडिया की पहली पसंद में शामिल नहीं हैं. अगर उनके आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 69 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 123 की स्ट्राइक रेट और 24 की औसत से कुल 1638 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 9 अर्धशतक निकले हैं। वहीं एक शतक भी देखने को मिला है.
यह भी पढ़िए: PSL 2025 में भी बाबर आजम ने लगाई पनौती, मात्र 15 ओवर में ही ढेर हो गई टीम, कप्तान का तो खाता तक नहीं खुल सका
Tagged:
IPL 2025 ipl team india jitesh sharma