PSL 2025 में भी बाबर आजम ने लगाई पनौती, मात्र 15 ओवर में ही ढेर हो गई टीम, कप्तान का तो खाता तक नहीं खुल सका

Published - 13 Apr 2025, 07:03 AM

Babar Azam , Peshawar Zalmi ,  Quetta Gladiators , psl 2025

Babar Azam: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का पाकिस्तान सुपर लीग में भी बुरा हाल है। PSL के दूसरे मैच में बाबर की पेशावर जाल्मी का सामना क्वेटा ग्लैडिएटर्स से हुआ, जिसमें क्वेटा ने 80 रन से जीत दर्ज की। वही बाबर की जाल्मी पूरे 20 ओवर तक मैदान पर नहीं टिक पाई। खुद कप्तान की हालत इस मैच में इतनी खराब रही कि वह शून्य पर ही पवेलियन लौट गए। आइए आपको विस्तार से पूरा मामला बताते हैं

शून्य पर आउट हुए Babar Azam

 Babar Azam , Peshawar Zalmi , Quetta Gladiators , psl 2025

दरअसल, PSL के दूसरे मैच में पेशावर जाल्मी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए। इस दौरान खुद कप्तान सऊद शकील ने 42 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली, साथी पैनल और हसन नवाज ने भी बल्ले से अच्छा योगदान दिया। नतीजतन, क्वेटा 20 ओवर में 216 रन बनाने में सफल रहा। इसके बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी मैदान पर उतरी

Babar Azam की टीम 15 ओवर में ऑल आउट हो गई

इस दौरान बाबर आजम ओपनिंग करने आए। लेकिन वह गोल्डन डक का शिकार हो गए, मोहम्मद आमिर ने उन्हें रेली रूसो के हाथों कैच आउट कराया। इतना ही नहीं, पूरी टीम 15 ओवर में ऑल आउट हो गई, कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। पेशावर की टीम की स्थिति ऐसी रही कि कुल आठ बल्लेबाज सिंगल डिजिट पर पवेलियन लौट गए। इनमें से 6 बल्लेबाजों ने शून्य रन बनाए।

पेशावर जाल्मी मात्र 136 रन पर ढेर हो गई

परिणाम यह हुआ कि बाबर आजम (Babar Azam) की अगुआई वाली पेशावर जाल्मी 15 ओवर में 10 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी। ग्लेडिएटर्स की ओर से अबरार अहमद ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद अमीन और उस्मान तारिक ने दो-दो विकेट लिए।

यह भी पढ़िए : रिजवान के शतक पर अंग्रेजी बल्लेबाज ने फेरा पानी, 101 रन ठोक चेज किया 235 का लक्ष्य, कराची को दिलाई ऐतिहासिक जीत

Tagged:

babar azam Peshawar Zalmi quetta gladiators PSL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.