अपने ही करियर को लात मार रहा है ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में वापसी के मिले मौके को बर्बाद करने का नहीं छोड़ रहा मौका

Published - 13 Apr 2025, 08:37 AM

shivam debe is performing in ipl

Team India: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कुछ खिलाड़ियों को प्रदर्शन पर न सिर्फ फैंस, दिग्गज बल्कि बीसीसीआई की भी पूरी नजर है। इसमें अच्छा प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरने वाली खिलाड़ियों के साथ ही मौकों को बर्बाद करने वाले खिलाड़ियों के नाम भी शामिल है। यहां पर हम आपको भारतीय टीम के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसे एक बार फिर से टीम इंडिया (Team India) में मौके मिल रहे हैं। लेकिन क्रिकेटर इन मौकों को भुनाने की जगह बर्बाद कर रहा है। जिसके चलते उनकी टीम इंडिया की जगह भी खतरे में है।

Team India में वापसी के मौके को बर्बाद कर रहा ये खिलाड़ी

mohammad rizwan in psl 105 not out (3)

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के सभी खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हैं। जहां पर कई खिलाड़ियो को प्रदर्शन पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। इस खिलाड़ियों में ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) का नाम भी शामिल है। शिवम को चेन्न्ई सुपर किंग्स में लगातार मौके मिल रहे हैं। लेकिन वो टीम के लिए परफॉर्म करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। जिसकी वजह से खिलाड़ी के प्रदर्शन पर और उनकी टीम इंडिया की जगह पर भी सवाल उठ रहे हैं। शिवम ने आईपीएल में अभी तक एक भी अच्छी पारी नहीं खेली है।

इंग्लैंड सीरीज के लिए Team India में हुआ था सेलेक्शन

शिवम दुबे को साल 2019 में भारतीय टीम में मौका मिला था। लेकिन वो अपनी शुरुआती 15 पारियों में सिर्फ एक ही हाफ सेंचुरी ही लगा सके थे। जिसके चलते खिलाड़ी की टीम इंडिया में नियमित जगह नहीं बन सकी। लेकिन उन्हें सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने वाली सीरीज में मौका मिलता रहा। हाल ही में शिवम दुबे को इंग्लैड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी खेलने का मौका मिला था, जहां उन्होंने दो मैच में प्लेइंग-11 में जगह बना ली थी। जहां पर खिलाड़ी ने एक मैच में हाफ सेंचुरी लगाई थी, तो दूसरे मैच में उन्होंने 30 रन बनाने के साथ ही दो विकेट भी झटके थे। लेकिन अब आईपीएल में गिरते प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि वो टीम इंडिया (Team India) में एक बार फिर से अपनी जगह को गवां सकते हैं। खिलाड़ी ने 35 टी-20 में 531 रन बनाए हैं।

Team India के बाद IPL में कैसा रहा शिवम दुबे का प्रदर्शन

भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड सीरीज खेलने के बाद शिवम दुबे सीएसके के लिए लगातार प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं। लेकिन यहां पर भी वो रन बनाने में सफल नहीं हो रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 9, 19, 18, 18, 42 और नाबाद 31 रन की पारी खेली है। सीएसके को मिल रही लगातार हार के बाद शिवम दुबे पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। शिवम को सीएसके ने पिछले तीन सीजन से अपने साथ जोड़ रखा है, लेकिन वो इस सीजन परफ़ॉर्म करने में असफल हो रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को अब 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच खेलना है। जहां पर खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी।

ये भी पढ़ें- IPL में हीरो, टीम इंडिया में मौका मिलते ही जीरो, ये हैं वो 3 खिलाड़ी, जो जिन्होंने लीग में दिखाई करामात, भारतीय टीम में हुए फ्लॉप

Tagged:

csk team india IPL 2025 Shivam Dube
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.

PREDICT
Dream11

Predictions Live

LIVE

LIVE STREAM