RR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 28वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 विकेट से हराकर दो महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिए हैं। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी (RR vs RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला था। पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल की 75 रन की धमाकेदार पारी के दम पर स्कोर बोर्ड पर 173 रन लगा दिए थे, लेकिन आरसीबी (RR vs RCB) ने साल्ट, विराट और देवदत्त पडिक्कल की तूफानी पारी की मदद से यह मैच 17.3 ओवर में 9 विकेट से जीत लिया। वहीं, इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि...।
हार के बाद क्या बोले कप्तान/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/13/C82j5MeIvLZawJxVoXid.jpg)
आईपीएल 2025 की चौथी हार झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि
"धीमी विकेट पर टॉस हारने के बाद, 170 के आसपास का स्कोर वास्तव में अच्छा स्कोर था। पावरप्ले में बल्लेबाजी करना मुश्किल था। उन्होंने पावरप्ले में गेम जीत लिया। उन्होंने (आरसीबी) हमारे कैच भी छोड़े, हमने भी उनके कैच छोड़े। यह ठीक है, उन्होंने बेहतर बल्लेबाजी की। आरसीबी को श्रेय देना होगा, उनका इरादा बेहतर था। कहना होगा कि टॉस ने मदद की। मैं इस खेल को 19वें या 20वें ओवर तक ले जाना पसंद करता।"
जायसवाल ने खेली धांसू पारी
फ्रेश विकेट पर टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने 41 गेंदों पर 49 रन की सधी हुई शुरुआत दी। हालांकि, क्रुणाल पंड्या की गेंद पर बडॉ हिट लगाने के प्रयास में कप्तान संजू स्टंपिंग आउट हो गए। उन्होंने 19 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली। इसके बाद नंबर तीन पर उतरे रियान पराग ने 22 गेंदों पर 30 और ध्रुव जुरेल ने 23 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 47 गेंदों पर 159.57 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए थे, जिसमें 10 चौके और 2 आसमानी छक्के शामिल थे। आरआर की तरफ से यशस्वी को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज तेज और बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा है, जिसके कारण यह टीम निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 173 रन ही बना सकी।
खराब फील्डिंग ने हराया मैच
स्लो पिच पर 174 रनों का बचाव करने उतरी राजस्थान (RR vs RCB) को उनके गेंदबाजों और फील्डरों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह ना ही मैदान पर गेंद पकड़ पाए और ना ही आसान कैच को। लगातार कैच ड्रॉप के कारण राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) को यह मुकाबला गंवाना पड़ा। वहीं, गेंदबाजी में भी कुमार कार्तिकेय एकमात्र विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं, लेकिन उनके अलावा अन्य कोई गेंदबाज एक भी विकेट अपने खाते में नहीं डाल सका। यही कारण है कि राजस्थान को इस मुकाबले में 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें- RR vs RCB: संजू सैमसन की इस गलती ने राजस्थान का किया बंटाधार, RCB ने थमाई 9 विकेटों से हार, हीरो रहे सॉल्ट-विराट
ये भी पढ़ें- LSG vs CSK: LSG के निकोलस पूरन को खामोश रखेगा धोनी का यह खूंखार गेंदबाज, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप