RR vs RCB: संजू सैमसन की इस गलती ने राजस्थान का किया बंटाधार, RCB ने थमाई 9 विकेटों से हार, हीरो रहे सॉल्ट-विराट

Published - 13 Apr 2025, 01:25 PM

RR vs RCB (4)

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RR vs RCB) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 28वां मुकाबला खेला गया। जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर रजत पाटीदार ने आरआर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसके बाद टीम 20 ओवर में 174 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में आरसीबी (RR vs RCB) ने एक विकेट खोकर 175 रन बनाए, जिसकी वजह से उसने मैच में नौ विकेट से जीत दर्ज की।

यशस्वी जायसवाल ने खेली तूफ़ानी पारी

yashasvi jaiswal ipl

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। 45 रनों के स्कोर पर ही टीम ने कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का विकेट खो दिया। उन्होंने 19 गेंदो में 15 रन बनाए और क्रुणाल पांड्या के हाथो आउट हो गए। हालांकि, यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाले रखा और धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके बल्ले से 47 गेंदों में 75 रन निकले, जिसमें दस चौके और दो छक्के भी शामिल हैं। रियान पराग ने 30 रनों का योगदान दिया, जबकि ध्रुव जुरेल 35 रन बनाकर नाबाद रहे। इस बल्लेबाजी के चलते राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट के नुकसान पर 174 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की ओर से गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और क्रुणाल पंड्या ने एक-एक सफलता हासिल की।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की अच्छी शुरुआत

जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RR vs RCB) ने पारी का शानदार आगाज किया। फिल साल्ट और विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी ने सधी हुई बल्लेबाजी कर पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इन दोनों ने 52 गेंदों में संयुक्त 92 रन बनाए। 8.4 ओवर में कुमार कार्तिकेय ने फिल साल्ट को आउट कर राजस्थान रॉयल्स को पहली सफलता दिलाई। वह 33 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 65 रन बनाने में कामयाब हुए।

राजस्थान ने झेली हार

फिल साल्ट के आउट हो जाने के बाद विराट कोहली और देवदत्त पाडिक्कल ने मोर्चा संभाला। इन दोनों खिलाड़ियों ने 83 रन की अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम के स्कोरबोर्ड को 175 तक पहुंचा दिया। इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 9 विकेट से मैच पर कब्जा कर लिया। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 62 रन निकले, जबकि देवदत्त पाडिक्कल 40 रन बनाने में कामयाब रहे। राजस्थान रॉयल्स की ओर से कुमार कार्तिकेय के हाथ एक सफलता लगी।

संजू सैमसन की गलती: RR vs RCB मैच में कप्तान संजू सैमसन की एक गलती के कारण राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, उन्होंने इन-फ़ॉर्म बल्लेबाज नीतीश राणा को नंबर छह पर बल्लेबाजी के लिए भेजा, जिसकी वजह से उन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल सका और वह एक गेंद पर चार रन ही बना सके। अगर नीतीश कुमार ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने आते तो शायद वह स्कोरबोर्ड में कुछ रन जोड़ सकते थे।

यह भी पढ़ें: VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने IPL को बनाया जंग का मैदान, Travis Head ने ग्लेन मैक्सवेल और स्टोइनिस से लिया पंगा

यह भी पढ़ें: IPL 2025 खत्म होते ही इन 5 बड़ी टीमों से लोहा लेगी Team India, तीनों फॉर्मेट में करेगी 2-2 हाथ, शेड्यूल का हुआ ऐलान

Tagged:

RR vs RCB IPL 2025 Virat Kohli Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.