LSG vs CSK: LSG के निकोलस पूरन को खामोश रखेगा धोनी का यह खूंखार गेंदबाज, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप
Published - 13 Apr 2025, 01:23 PM

Table of Contents
LSG vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 30वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सोमवार (14 अप्रैल) को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन ऋषभ पंत की कप्तानी में जहां लखनऊ का प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) आईपीएल 2025 में एक-एक जीत के लिए तरसती दिखाई दे रही है। इस मैच में न सिर्फ दो धुरंधर टीमों के बीच दो अंकों के लिए जंग देखने को मिलेगी, बल्कि गेंद और बल्ले के बीच जमकर तकरार भी देखने को मिलने वाली है।
कॉन्वे बनाम शार्दुल ठाकुर
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs CSK) के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर इस सीजन गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शार्दुल ने आईपीएल 2025 में अब तक 11 विकेट झटके हैं और वह पर्पल कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनका सामना चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे से होगा, जिनको वह आईपीएल में काफी बार परेशान कर चुके हैं। दरअसल, शार्दुल और कॉनवे का आईपीएल में दो बार आमना-सामना हुआ है और इस दौरान शार्दुल ने कॉनवे को 9 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें वह सिर्फ 7 रन ही बना सके हैं और एक बार आउट भी हुए हैं। इस बार भी कॉनवे के लिए शार्दुल ठाकुर नई गेंद से बड़ा खतरा बन सकते हैं।
पंत को चलता करेंगे जडेजा
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs CSK) के कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। खराब फॉर्म से जुझ रहे कप्तान पंत आखिरी मैच में गुजरात के खिलाफ पारी की शुरुआत करने आए थे, लेकिन यहां भी उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और वह 18 गेंदों पर 21 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। वहीं, पंत के आंकड़े रवींद्र जडेजा के खिलाफ काफी शानदार हैं। दरअसल, दोनों का आईपीएल में 10 बार आमना-सामना हुआ है और इस दौरान जडेजा ने पंत को 49 गेंदें डाली हैं, जिसपर पंत ने 146.93 के स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए हैं। हालांकि, इस दौरान पंत दो बार रवींद्र जडेजा की गेंदों का शिकार भी बने हैं।
ऑरेंज कप वर्सेस पर्पल कैप
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs CSK) के बीच फैंस को कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। दरअसल, जहां लखनऊ के बल्लेबाज निकोलस पूरन आईपीएल 2025 में सर्वाधिक रनों के साथ ऑरेंज कैप होल्डर हैं, तो वहीं, पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद के पास है। बता दें कि आईपीएल इतिहास (LSG vs CSK) में नूर अहमद ने तीन पारियों में पूरन को 8 गेंदें डाली हैं, जिसपर उन्होंने सिर्फ दो रन बनाए हैं और सबसे खास बात यह है कि दो बार नूर ने पूरन को चलता भी किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या नूर तीसरी बार पूरन का शिकार करने में कामयाब होते हैं या फिर नहीं।
ये भी पढ़ें- पंजाब किंग्स को मिली दूसरी बार, टूट गया प्रीति जिटा का दिल, बोली - "ऐसे गेम्स को भूल जाना ही है बेहतर"
Tagged:
LSG vs CSK IPL 2025