"मेरे कोई वैल्यू नहीं..." मुंबई के खिलाफ 89 रन बनाने वाले करुण नायर का टूटा दिल, अपनी पारी को लेकर दिया बड़ा बयान
Published - 14 Apr 2025, 06:41 AM

Table of Contents
Karun Nair: 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमिय लीग के 2025 का 29वां मुकाबला खेला गया, जिसका गवाह अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम बना। इस मुकाबले में अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। लेकिन इस बीच दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण नायर ने अपनी तूफ़ानी पारी से फैंस को काफी प्रभावित किया। मुंबई के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने धांसू पारी खेली। वहीं, अब करुण नायर (Karun Nair)ने अपने इस प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया।
अपनी पारी से खुश नहीं हैं करुण नायर
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपनी परफ़ोर्मेंस से फैंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ी। इस बीच रविवार को हुए दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले में करुण नायर (Karun Nair) ने से बवाल काट दिया। सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे इस खिलाड़ी ने गेंदबाजों को आढ़े हाथ लेते हुए ताबड़तोड़ रन बनाए। हालांकि, इसके बाद भी दिल्ली जीत नहीं सकी। ऐसे में करुण नायर ने अपनी पारी पर बड़ा बयान दिया है।
टीम की हार से हुए निराश
मुंबई इंडियंस के हाथों दिल्ली कैपिटल्स के मैच गंवा देने के बाद करुण नायर (Karun Nair) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरकत की, जिसमें उन्होंने अपनी पारी को लेकर कहा कि उनकी नजरों में इसकी कोई भी वैल्यू नहीं है, क्योंकि टीम मैच नहीं जीत पाई है। उनका मानना है कि खिलाड़ियों के व्यक्तिगत स्कोर से अधिक टीम की सफलता मायने रखती है। करुण नायर ने कहा,
“हम मैच जीतने के लिए खेलते हैं तो इस बात को लेकर निराशा है. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमने कितने रन बनाए, अगर टीम नहीं जीतती है तो इसका कोई मतलब नहीं है. टीम का जीतना बहुत जरूरी था और ऐसा नहीं हुआ. लेकिन यह नई सीख है और हम इससे आगे बढ़ेंगे और मुझे उम्मीद है कि मैं ऐसा ही परफॉर्मेंस जारी रखूंगा और हम जीतेंगे.”
इस गेंदबाज को बताया बेस्ट
करुण नायर (Karun Nair) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। उन्होंने दावा किया,
“मेरी पारी के बारे में बात करने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि मैं अच्छा खेला लेकिन मैच खत्म नहीं कर पाया तो इस बात को लेकर निराशा है. शक, सेट बल्लेबाज के लिए खेलना नए बल्लेबाज के मुकाबले आसान था. तो यह जरूरी था कि सेट बल्लेबाज रन बनाए. हमने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और यह मुश्किल हो गया. लेकिन मुंबई ने भी कसी हुई बॉलिंग की, जिससे उसने हमें दबाव में रखा. जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं.”
यह भी पढ़ें: "मैच तो हमारे पास था लेकिन...", अक्षर पटेल ने बताई मुंबई इंडियंस से हार की वजह, इन 2 खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा
यह भी पढ़ें: करुण नायर की बल्लेबाजी से लेकर, रोहित की डग-आउट से कप्तानी तक, DC vs MI की भिड़ंत के बाद आई मीम्स की बाढ़
Tagged:
karun nair IPL 2025 DC VS MI