"जंगल में मोर नाचा किसने देखा" नवजोत सिद्धू के बयान ने मचाई सनसनी, करुण नायर की पारी को लेकर कही ऐसी बात

भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने पिछले कुछ समय में अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। घरेलू क्रिकेट में लगातार धमाकेदार पारियां खेल उन्होंने दर्शकों के मन में जगह बनाई। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Karun Nair (1)

भारतीय बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) ने पिछले कुछ समय में अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। घरेलू क्रिकेट में लगातार धमाकेदार पारियां खेल उन्होंने दर्शकों के मन में जगह बनाई। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में उन्होंने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए खूब रन बटोरे, जिसके बाद उनकी खूब तारीफ हो रही है। लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने करुण नायर (Karun Nair) की पारी का मजाक उड़ाते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है।

करुण नायर की पारी पर नवजोत सिंह सिद्धू का बयान 

13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के (DC vs MI) बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 29वां मुकाबला खेला गया, जिसमें अक्षर पटेल की टीम को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस बीच करुण नायर (Karun Nair) ने धुआंधार पारी खेल रनों का अंबार लगा दिया। हालांकि, उनकी आक्रमक बल्लेबाजी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। उन्होंने 40 का सामना करते हुए 222.50 के स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और पांच छक्के शामिल हैं। 

बीच मैच उड़ाया मजाक 

जहां एक तरफ क्रिकेट प्रशंसक करुण नायर (Karun Nair) की पारी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं मैच के दौरान नवजोत सिंह ने व्यंग्यात्मक लहजे में उनकी बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कमेंट्री करते हुए कहा कि

“हिंदी में एक कहावत है, जंगल में मोर नाचा, किसने देखा? जिसका मोटे तौर पर मतलब है कि अगर कोई नहीं देख रहा है तो जंगल में नाचने का क्या मतलब है? इसका तात्पर्य है कि नायर ने घरेलू क्रिकेट में चाहे कितना भी अच्छा प्रदर्शन किया हो, जब तक कि वह आईपीएल के मंच पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करते, तब तक इसका कोई मतलब नहीं है.” 

सोशल मीडिया पर मचा बवाल 

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि IPL की तुलना वर्ल्ड कप से की। साथ ही उन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट के महत्व को कम कमतर बताया। उन्होंने कहा, 

“आईपीएल एक वार्षिक वर्ल्ड कप है, जिसमें दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, जबकि रणजी ट्रॉफी एक जंगल की तरह है. चाहे आप वहां कितना भी अच्छा प्रदर्शन करें, इसका कोई महत्व नहीं है. उन्होंने आगे कहा, 'वह रणजी ट्रॉफी थी. यह आईपीएल है, कुलीन खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप. आप यहां अच्छा प्रदर्शन करें, और लोग आपको नोटिस करेंगे.” 

गौरतलब है कि फैंस को नवजोत सिंह सिद्धू का यह कमेन्ट बिल्कुल भी पसदन नहीं आया और उन्होंने पूर्व खिलाड़ी को जमकर फटकार लगाई। दरअसल, कई प्रशंसकों का मानना है कि घरेलू क्रिकेट भारतीय क्रिकेट का आधार है और इसलिए इसका सम्मान किया जाना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: ''उसने हमें चौंका दिया...'' करुण नायर की बल्लेबाजी देख हार्दिक पंड्या भी हो गए फैंस, इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

यह भी पढ़ें: ऑरेंज कैप में शामिल हुए विराट कोहली, पर्पल कैप की लिस्ट से हार्दिक पंड्या की छुट्टी, यहां देखें टॉप 5 खिलाड़ी

DC VS MI karun nair IPL 2025 Navjot Singh Sidhu