VIDEO: ''खोदा पहाड़, निकली चूहिया'', LIVE कमेंट्री में नवजोत सिंह सिद्धू ने एमएस धोनी का उड़ाया मजाक, बोले- भैय्या ये तो फुस्स पटाका निकला
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अपने अनोखे अंदाज में कॉमेंट्री करने के लिए जाने जाते हैं. कई बार वह मजाकिया अंदाज में खिलाड़िय़ों को ट्रोल करने में भी कोई कमी नहीं छोड़ते. अब उन्होंने ' LIVE कमेंट्री में धोनी को बनाया निशाना...
VIDEO: ''खोदा पहाड़, निकली चूहिया'', LIVE कमेंट्री में नवजोत सिंह सिद्धू ने एमएस धोनी का उड़ाया मजाक, बोले- भैय्या ये तो फुस्स पटाका निकला Photograph: (Google Images)
Navjot Singh Sidhu: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 17 मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चोपॉक में खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई को चेन्नई में 50 रनों से चारों खाने चित्त कर दिया. 183 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की टीम एक बार और विफल साबित हुई. वहीं7वें पायदान पर बैटिंग के लिए आए महेंद्र सिंह धोनी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उनके बल्ले से भी 26 गेंदों में 30 रन निकले. वहीं इस मुकाबले में LIVE कमेंट्री करे ननवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने धोनी का सकेआम मजाक उड़ाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Navjot Singh Sidhu ने लीजेंड धोनी का उड़ाया मजाक
Navjot Singh Sidhu ने लीजेंड धोनी का उड़ाया मजाक Photograph: ( Google Image )
चेपॉक में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने CSK को 25 रन से हराकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ निराश ही लगी. यह इस सीरीज की उनकी लगातार तीसरी हार है. वहीं इस मैच के दौरान धोनी से बड़ी उम्मीदें थी. लेकिन, वह उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. वहीं स्टारस्पोर्ट्स चैनल पर हिंदी कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू लीजेंड महेंद्र सिंह धोनी का मजाक उड़ाया. उनकी यह बात जानकर माही के फैंस को अच्छा नहीं लगेगा. क्योंकि, बात ही कुछ ऐसी है.
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 14वें ओवर के दौरान नो बॉल फेंका. इसके बाद अंपायर ने फ्री हिट का इशारा किया.कैप्टेन कूल स्ट्राइक पर थे. चेपॉक स्टेडियम में शोर बढ़ गई. हिंदी कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वो छक्के के लिए जाएंगे, और अब नहीं जाएंगे तो कब जाएंगे.
मोहित ने बाउंसर डाली और धोनी बड़ा शॉट्स खेलने का प्रयास किया तो जरूर. लेकिन, गेंद सिर के ऊपर से चली गई और गेंद पर एक रन भी नहीं बना सके. इस दौरीान सिद्धू ने कहा-''ले भईया ये तो फुस्स पटाखा निकला, खोदा पहाड़, निकली चुहिया''. जिसके बाद फैंस सीएसके यह मैच 25 रन से हार गई.
अभी तक 4 मैचों में धोनी का बल्ला रहा खामौश
एमएस धोनी इस सीजन में काफी निचे बैटिंग के लिए आ रहे हैं. जिसकी वजह से उनकी आलोचना भी हो रही है. लेकिन(CSK) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया था कि धोनी की फिटनेस अब पहले के जैसे नहीं रही है, उन्हें घुटनें मे दिक्कत है. जिसकी वजह से काफी नीचे बैटिंग के लिए आते हैं. बता दें कि धोनी अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई है. उन्होंने 0*,30*,16,30 रन बनाए हैं.
VIDEO: ''खोदा पहाड़, निकली चूहिया'', LIVE कमेंट्री में नवजोत सिंह सिद्धू ने एमएस धोनी का उड़ाया मजाक, बोले- भैय्या ये तो फुस्स पटाका निकला
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अपने अनोखे अंदाज में कॉमेंट्री करने के लिए जाने जाते हैं. कई बार वह मजाकिया अंदाज में खिलाड़िय़ों को ट्रोल करने में भी कोई कमी नहीं छोड़ते. अब उन्होंने ' LIVE कमेंट्री में धोनी को बनाया निशाना...
VIDEO: ''खोदा पहाड़, निकली चूहिया'', LIVE कमेंट्री में नवजोत सिंह सिद्धू ने एमएस धोनी का उड़ाया मजाक, बोले- भैय्या ये तो फुस्स पटाका निकला Photograph: (Google Images)
Navjot Singh Sidhu: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 17 मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चोपॉक में खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई को चेन्नई में 50 रनों से चारों खाने चित्त कर दिया. 183 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की टीम एक बार और विफल साबित हुई. वहीं7वें पायदान पर बैटिंग के लिए आए महेंद्र सिंह धोनी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उनके बल्ले से भी 26 गेंदों में 30 रन निकले. वहीं इस मुकाबले में LIVE कमेंट्री करे ननवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने धोनी का सकेआम मजाक उड़ाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Navjot Singh Sidhu ने लीजेंड धोनी का उड़ाया मजाक
चेपॉक में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने CSK को 25 रन से हराकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ निराश ही लगी. यह इस सीरीज की उनकी लगातार तीसरी हार है. वहीं इस मैच के दौरान धोनी से बड़ी उम्मीदें थी. लेकिन, वह उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. वहीं स्टारस्पोर्ट्स चैनल पर हिंदी कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू लीजेंड महेंद्र सिंह धोनी का मजाक उड़ाया. उनकी यह बात जानकर माही के फैंस को अच्छा नहीं लगेगा. क्योंकि, बात ही कुछ ऐसी है.
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 14वें ओवर के दौरान नो बॉल फेंका. इसके बाद अंपायर ने फ्री हिट का इशारा किया.कैप्टेन कूल स्ट्राइक पर थे. चेपॉक स्टेडियम में शोर बढ़ गई. हिंदी कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वो छक्के के लिए जाएंगे, और अब नहीं जाएंगे तो कब जाएंगे.
मोहित ने बाउंसर डाली और धोनी बड़ा शॉट्स खेलने का प्रयास किया तो जरूर. लेकिन, गेंद सिर के ऊपर से चली गई और गेंद पर एक रन भी नहीं बना सके. इस दौरीान सिद्धू ने कहा- ''ले भईया ये तो फुस्स पटाखा निकला, खोदा पहाड़, निकली चुहिया''. जिसके बाद फैंस सीएसके यह मैच 25 रन से हार गई.
अभी तक 4 मैचों में धोनी का बल्ला रहा खामौश
एमएस धोनी इस सीजन में काफी निचे बैटिंग के लिए आ रहे हैं. जिसकी वजह से उनकी आलोचना भी हो रही है. लेकिन(CSK) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया था कि धोनी की फिटनेस अब पहले के जैसे नहीं रही है, उन्हें घुटनें मे दिक्कत है. जिसकी वजह से काफी नीचे बैटिंग के लिए आते हैं. बता दें कि धोनी अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई है. उन्होंने 0*,30*,16,30 रन बनाए हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़े: केएल राहुल का फॉर्म में कैसे हुआ कमबैक, द्रविड़-गंभीर नहीं बल्कि इस कोच को विकेटकीपर ने दिया श्रेय, की खूब तारीफ